जाट आरक्षण आंदोलन में केस वापसी क्यों हो? हरियाणा सरकार निभाए राजधर्म
यकीनन यह समय सरकार के लिए बड़े सधे कदमों से चलने का है, राजनीतिक फायदे के लिए किसी वर्ग को फायदा पहुंचा कर एक बड़े वर्ग की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जा सकती। सरकारी फाइलों में इस उपद्रव के लिए जो लिखा गया है, उसके एकदम उलट स्थिति जमीन पर नजर आ सकती है।