Haryana

हरियाणा में नायब सरकार के समक्ष है सीमित समय मेें ज्यादा कार्य करनेे की चुनौती

नायब मंत्रिमंडल में इस बार नए और पुराने मंत्रियों का वह समूह है, जिसके कंधों पर प्रदेश के विकास की भार है। इनमें से कई मंत्रियों ने अपना काम निराले अंदाज में शुरू भी कर दिया है।

372 आईओ सस्पेंड कर गृहमंत्री विज ने दिया संदेश- उन्हें यूं ही नहीं कहा जाता सियासत का गब्बर

 गृहमंत्री अनिल विज हर थाने में खुद मौजूद नहीं हो सकते, न ही उनसे हर कोई संपर्क साध सकता है। तब यह जरूरी है कि बगैर किसी आदेश के स्वाभाविक रूप से थानों में काम हो। शिकायतकर्ता की शिकायत ली जाए, उस पर जांच हो और अपराधी को अदालत के कठघरे में पहुंचाया जाए ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।

 

कुरुक्षेत्र में माँ भद्रकाली जी को भव्य चाँदी दरबार अर्पण कर शोभायात्रा से शुरू हुआ "शक्ति महोत्सव"

 पीठाध्यक्ष श्री सतपाल शर्मा जी ने सभी अतिथियों को माँ का प्रसाद आशीर्वाद स्वरूप दिया और सभी सेवक मंडल के सदस्यों का धन्यवाद दिया। सभी भक्तजन माँ का आशीर्वाद पाकर आनंदित हुए। 

हिंदी का बढ़ाया सम्मान, पीएनबी की पंचकूला ब्रांच को मिली लाला लाजपत राय शील्ड

प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य एसके गिरधर एवं प्रबंधक राजभाषा श्रीमती निधि ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। 

अगर बाहुबल से अपने सोचे निर्णय लागू कराए जाएंगे तो फिर न्याय प्रणाली कहां रहेगी?

हालांकि पहलवानों के सब्र का बांध लगातार छलछला रहा है, उनकी आशंकाएं ऐसी हैं कि सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, अगर होनी होती तो अब तक हो जाती। ऐसा इसलिए क्योंकि दो एफआईआर दर्ज होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

मंदिरों का गांव मोई हुड्डा तरसा विकास को, राजनीतिक उपेक्षा से ग्रामीण परेशान, पूछ रहेे-हमारे अच्छे दिन कब आएंगे?

हरियाणा पुलिस हुई और मजबूत, दीक्षांत समारोह में मिले 515 नये कमांडो

हरियाणा में परिवारों के बीच जमीन के झगड़े निपटाने के लिए बनेगा नया कानून

हरियाणा में 'छोटी सरकारों' का हुआ गठन, ग्रामीणों ने बताया- लोकतंत्र से बड़ा कोई नहीं

फतेहाबाद के गांव जांडवाला बागड़ के 83 वर्षीय दुनीचंद शर्मा प्रदेश में सबसे ज्यादा आयु वाले ब्लॉक समिति सदस्य हैं वहीं महेंद्रगढ़ में वार्ड नंबर 2 से शिवानी ब्लॉक समिति की पूरे प्रदेश में सबसे कम उम्र की महिला सदस्य चुनी गई हैं।

गोहाना ब्लॉक समिति चुनाव : वार्ड 18 से उम्मीदवार नवीन कुमार दलाल का दावा- मिल रहा भरपूर समर्थन, जीत पक्की

नवीन दलाल के पिता राजेंद्र सिंह दलाल ने बतौर किसान जहां अपने घर-परिवार को संभाला वहीं गांव-समाज के कार्यों से भी जुड़े रहे। दलाल परिवार मोई हुड्डा और दूसरे गांवों में अपने मिलनसार रवैये के लिए जाना जाता है और अब उसी रवायत को नवीन कुमार दलाल आगे बढ़ा रहे हैं।

राज्यपाल के अभिभाषण में दिखी हरियाणा के विकास की रफ्तार

सरकार का मंतव्य चिकित्सा क्षेत्र के लिए काफी काम करने का है। इस दिशा में सरकार ने आगे बढ़ते हुए अंबाला में होम्योपैथिक कालेज और हिसार के मैयड़ में 50 बेड का आयुष अस्पताल खोलने की योजना बनाई है, वहीं कुरुक्षेत्र, कैथल, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पंचकूला में नर्सिंग कॉलेज बनाने की तैयारी है।

किसानों पर दर्ज केस वापस लेना गठबंधन को पहुंचाएगा फायदा !

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हवाले से सामने आया है कि इन कानूनों को भविष्य में दोबारा लागू करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। इस समय एमएसपी की गारंटी किसानों की सबसे बड़ी मांग बनी हुई है, इसके लिए किसान आंदोलनकारी फिर से एकजुट हो रहे हैं। 

गृहमंत्री अनिल विज का नाम ही न्याय मिलने की उम्मीद कर देता है पुख्ता

हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के गृहमंत्री अनिल विज साफ सोच और तीखे अंदाज में शासन चलाने वाले राजनेता हैं, जनहितैषी मंत्री के आवास पर जहां पीडि़त न्याय की गुहार लगाते हुए पंक्तिबद्ध होते हैं, वहीं उनके आधिकारिक ईमेल आईडी पर भी सैकड़ों शिकायतें आती हैं।

पधारो म्हारे हरियाणा : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को तैयार, मिलेगा कर्म और धर्म का संदेश

यमुनानगर के देव ने बताया कि वे यहां हर साल कुरुक्षेत्र में गीता जयंती समारोह में हिस्सा लेने आते हैं। यहां ब्रह्मसरोवर पर आकर उन्हें जिस संतोष और शांति की प्राप्ति होती है, वह अनमोल है। पावन स्थल पर दिव्य अनुभूति होती है। आध्यात्मिक शांति मिलती और जीवन में आगे बढऩे को बल मिलता है।

जब डंडे उठाओगे तो जेल जाने की परवाह मत करना... बड़े लीडर अपने आप बन जाओगे : मनोहर

मुख्यमंत्री ने वीडियो में कहा है कि कुछ नए किसानों के संगठन उभर रहे हैं, उनको अब प्रोत्साहन देना पड़ेगा। उनको आगे लाना पड़ेगा खासकर उत्तर और पश्चिम हरियाणा में, दक्षिण हरियाणा में यह समस्या ज्यादा नहीं है, लेकिन उत्तर पश्चिम हरियाणा के हर जिले में अपने 500 या 700 किसान या फिर एक हजार लोग खड़े करो, उनको वालंटियर बनाओ।

मंडियों में लाई जा चुकी फसल को क्यों नहीं खरीदा जाना चाहिए

कहीं ऐसी मंशा तो नहीं है कि इन कानूनों के लागू होने से देश में कृषि में जो परिवर्तन आएगा, उसका श्रेय एक राजनीतिक दल को मिलने से रोकने के लिए विपक्ष ऐसा कर रहा हो। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इन कानूनों का स्वरूप ज्यादा से ज्यादा किसानों के हित वाला बनाए, कृषि भारत की पहचान भी है, उसका मूल स्वरूप नहीं बदला जाना चाहिए।

हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग आखिर क्यों पूछ रहा अटपटे सवाल

आयोग ने जहां भविष्य में गैर जिम्मेदाराना सवाल न पूछे जाने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा आयोग ने पेपर सेट करने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर उससे अनुबंध तोड़ लिया है, वहीं उसे किया जाने वाला भुगतान रोकते हुए उससे भविष्य में पेपर सेट न कराने का निर्णय भी लिया है। 

मनोहर ने सहेजा गठबंधन तो दुष्यंत भी लंबी पारी खेलने के इच्छुक

जींद में पार्टी समर्थकों की उस अपार भीड़ से जब दुष्यंत चौटाला साथ चलने की गुहार लगा रहे थे तो प्रदेश के राजनीतिक तबकों में कुलबुलाहट थी, लेकिन किसी को यकीन नहीं था कि दुष्यंत चौटाला ही प्रदेश के अगले उपमुख्यमंत्री बनेंगे।

क्या इनेलो फिर से खुद को सत्ता के गलियारों तक पहुंचा पाएगी

 विभिन्न अवसरों पर अभय चौटाला ने कहा भी है कि उन्होंने अपने तौर पर पार्टी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ इसमें आड़े आ रहे थे। इनेलो चौधरी देवीलाल की विरासत को संभाले हुए है और आगे भी यही सिलसिला जारी रहेगा। पार्टी का संगठन पहले से बेहतर हुआ है। पुराने नेता और कार्यकर्ताओं के फिर से अपने घर लौटने का चलन शुरू हो गया है।

यह दावा करना कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई, सही नहीं है

बेशक, अनेक कोरोना संक्रमितों की मौत में विभिन्न कारणों का हाथ रहा, लेकिन अनेक ऐसे भी मरीज रहे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ा। अब हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान भी संसद जैसा घटनाक्रम ही सामने आया है।

क्या सच में हरियाणा में नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी से मौतें

ऑक्सीजन की उपलब्धता सरकार की जिम्मेदारी थी, लेकिन समय रहते उसने इसका अंदाजा तक नहीं लगाया कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। जिस समय हालात बेकाबू होने लगे, तब केंद्र सरकार से मांग की गई। 

ग्रामीणों के समय पर टेस्ट न होने से कोरोना की पहचान भी नहीं हो पा रही

अदालत ने रवि को निर्देश दिया कि वो जांच में सहयोग करना जारी रखें और अदालत की अनुमति के बिना वो देश से बाहर न जाएं। अदालत ने कहा कि हिंसा में शामिल 100 से ज्यादा लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है, लेकिन रवि का संबंध हिंसा के किसी अपराधी के साथ है, अभियोजन पक्ष पर इसे रिकॉर्ड पर नहीं ला पाया है।

Advertisement