पंजाब में बीएसएफ का दायरा 15 से बढ़ाकर 50 किमी करने पर ऐतराज क्यों
वास्तव में देश की सुरक्षा के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। भारत ऐसा देश है, जिसके दुश्मन चारों तरफ से उसे घेरे बैठे हैं, अगर हम अपने अंदर ही एकमत नहीं होंगे तो ऐसे दुश्मनों से लडऩे में हमें अतिरिक्त ऊर्जा लगानी होगी। संघीय ढांचा तब ही कायम रहेगा, जब देश की सुरक्षा भी कायम रहेगी।