कैंसर से घर में तीन मौतों ने बदला मन, अब 12 साल से कर रहीं जैविक खेती
नीलम बाजार में 29 प्रकार के जैविक उत्पादों की मार्केटिंग करती हैं। उनकी अपनी पैकिंग व प्रोसेसिंग यूनिट है, जिसमें उन्होंने कई महिलाओं को रोजगार दिया हुआ है। वे आर्गेनिक सरसों का तेल निकाल कर भी उसे बाजार में विक्रय करती हैं। नीलम ने बताया की वे पशुपालन भी कर रही हैं, उनके पास मुर्राह व देशी नस्ल की अनेक भैंस व गायें हैं।