Agriculture

अब लोग ऊंट का डांस नहीं, डीजे पर मस्ताना ज्यादा पसंद करते हैं...

आधुनिकता की इस मार ने व्यवसाय चौपट कर दिया है। लोगों की रूचि ऊंट नृत्य से हट कर अब डीजे की तरफ चली गई है। लोग ऊंची आवाज में गाने सुनना पसंद करते हैं। इस स्थिति में वे ग्राहक का इंतजार करते हैं। कई बार पूरे सीजन में एक भी ग्राहक नहीं मिलता व उन्हें मायूसी हाथ लगती है।

देसी झोटा अनमोल है ढाई करोड़ का, मालिक फिर भी बेचने को तैयार नहीं

उम्दा नस्ल के ऊंट, घोड़ों, झोटों व बकरी ने रैंप पर जो जलवे दिखाए तो लोगों से रहा नहीं गया व उन्होंने उनके इस प्रदर्शन की खुलकर तारीफ की। ऊंटों का नृत्य प्रदर्शनी में देखने लायक था।

बैंक की नौकरी की सैलरी से ज्यादा कमाता है सोनीपत का यह किसान

कपिल के अनुसार जब वे गेहूं की खेती करते थे तो हमेशा घाटे में रहते थे। गेहूं का घाटा धान में व धान का घाटा गेहूं की पैदावार से पूरा करते थे, लेकिन बागवानी ने उनके हालात पूरी तरह बदल दिए। 

पढ़ाई की कंप्यूटर के कलपुर्जों की, किस्मत ले आई फूलों की क्यारियों में

सभी प्रकार की पौध ट्रे में उगाते हैं, ट्रे का संपर्क जमीन से होने से अनेक प्रकार की समस्याओं के आने का खतरा बना रहता है, इसलिए विडमैट पर ट्रे में पौधे रखते हैं। विडमैट से दो फायदे होते हैं। खरपतवार बाहर नहीं आते व किसी भी प्रकार का वायरस पौध में प्रवेश नहीं कर पाता। 

कैंसर से घर में तीन मौतों ने बदला मन, अब 12 साल से कर रहीं जैविक खेती

नीलम बाजार में 29 प्रकार के जैविक उत्पादों की मार्केटिंग करती हैं। उनकी अपनी पैकिंग व प्रोसेसिंग यूनिट है, जिसमें उन्होंने कई महिलाओं को रोजगार दिया हुआ है। वे आर्गेनिक सरसों का तेल निकाल कर भी उसे बाजार में विक्रय करती हैं। नीलम ने बताया की वे पशुपालन भी कर रही हैं, उनके पास मुर्राह व देशी नस्ल की अनेक भैंस व गायें हैं। 

Advertisement