पंजाब में राजनीतिक दलों के लिए सीएम फेस घोषित करना बना टेढ़ी खीर
बहरहाल, पंजाब की जनता इसका मन बनाने में जुटी है कि इस बार किसे सत्ता सौंपी जाए, चंडीगढ़ की तर्ज पर अगर परिवर्तन आएगा तो यह चौंकाने वाला होगा, लेकिन फिर जनता है, जनार्दन है न जाने कितनों पर उसका दिल आ जाए। इस बार पंजाब में दलों की भरमार भी है, अगर जनता ने एक त्रिशंकु विधानसभा ला दी तो फिर कौन किसके साथ जाएगा, यह भी बड़े मंथन का विषय होगा।