राष्ट्रीय

पंजाब वह पहला राज्य, जिसने अपने यहां पैदल चलने वालों के लिए लागू किया राइट टू वॉक

राज्य की मान सरकार ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों, हाईवे अथॉरिटी को लिखे पत्र

11 मई, 2023 11:59 AM
सड़क पर सुरक्षित चलना हर एक अधिकार है। सांकेतिक फोटो पिक्साबे

Road safety Punjab : संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में यह उल्लेखित है कि सुरक्षित रूप से पैदल चलना एक बुनियादी मानवीय अधिकार है। भारत में मानवाधिकारों की व्यापक चर्चा होती है और उनके उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अदालतों में याचिकाएं दाखिल होती हैं। हालांकि कभी सड़क पर पैदल या फिर साइकिल चलाने के लिए ही सही किसी ने अपने अधिकार की मांग की है? सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में साइकिल ट्रैक बनाए गए हैं, यहां पर फुटपाथ का भी निर्माण किया गया है, बेशक चंडीगढ़ तो दो राज्यों की राजधानी है और देश का डिजाइन किया गया पहला शहर है। लेकिन बाकी राज्यों में क्या इसकी जरूरत समझी गई है कि लोगों को सडक़ पर चलने का अधिकार मिले।

पंजाब ने लागू किया राइट टू वॉक

बेशक, दूसरे राज्यों में अभी इसकी कवायद जारी होगी, लेकिन पंजाब वह पहला राज्य बन चुका है, जिसने अपने नागरिकों को सड़कों के किनारे सुरक्षित चलने के लिए फुटपाथ और साइकिल ट्रैक का निर्माण अधिकार के रूप में देने की तैयारी की है। यह पंजाब की आम आदमी पार्टी की ओर से जनता को एक और उपहार है। आखिर क्यों नहीं सड़कों के किनारे पैदल परिचालन सुरक्षित हो और क्यों नहीं सड़क, हाईवेज के किनारे साइकिल ट्रैक की व्यवस्था हो।

 

अभी हाईवे, सड़कों के किनारे फुटपाथ नहीं
वास्तव में पंजाब समेत सभी राज्यों में मौजूदा स्थिति यह है कि सड़क और हाईवेज केवल वाहनों के लिए बन रहे हैं। किसी पुल, ओवर ब्रिज, सड़क, हाईवे के किनारे न तो यथोचित तरीके से पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनते हैं, न ही साइकिल ट्रैक के लिए व्यवस्था होती है। होता यह भी है कि टू व्हीलर चालक भी उसी रोड से गुजर रहे होते हैं, जहां से भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। अनेक बार तो लगता है कि सड़क सिर्फ भारी वाहनों के लिए बनाई जाती है, क्योंकि उस पर कहीं पैदलगामी या फिर साइकिल या फिर टू व्हीलर चालकों के लिए प्रयोजन होता है।

 टू व्हीलर सवारों के लिए भी सुरक्षित नहीं रोड

बेशक टू-व्हीलर चालकों के लिए भी सडक़ के एकतरफ मार्किंग कर दी जाए और उसी निर्धारित जगह में ड्राइव करने को कहा जाए तो इससे हादसे कम होंगे। दोपहिया चालक न तो हेलमेट पहनना जरूरी समझते हैं, और न ही स्पीड लिमिट का ख्याल रखना। वे सड़क के बीच में अपने वाहन को दौड़ाते हैं, जिससे हादसे घटते हैं और जान चली जाती हैं। हालांकि पंजाब सरकार ने अब राइट टू वॉक लागू करके इस दिशा में कार्य शुरू किया है। अभी सड़क पर पैदल चलने वालों और साइकिल चलाने वालों की परवाह की जा रही है, संभव है आगे चल कर दोपहिया चालकों के लिए भी कोई पॉलिसी सामने आए।

 

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने अनेक कल्याणकारी कदम जनता के लिए उठाए हैं। उनमें से एक यह है। राज्य के मुख्य सचिव की ओर से सर्वोच्च न्यायालय की ओर से बीते वर्ष राइट टू वॉक के लिए जारी किए गए आदेशों को लागू कराने के लिए ट्रैफिक सलाहकार को निर्देशित किया गया है। पंजाब सरकार इस दिशा में अब यह करेगी कि भविष्य में बनने वाली नई सड़कों और मौजूदा सड़कों के विस्तार के समय राइट टू वॉक को ध्यान में रखकर साइकिल ट्रैक और फुटपाथ का निर्माण अनिवार्य करेगी।

हाईवे अथॉरिटी को लिखा है पत्र 

इस संबंध में सड़क निर्माण से जुड़े विभागों और राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी आफ इंडिया को भी पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि सड़कों पर साइकिल ट्रैक और फुटपाथ बनाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाए एवं इसके लिए बजट का प्रबंध भी हो। गौरतलब है कि पंजाब जैसे घनी आबादी वाले राज्य में इससे पहले कभी इसकी जरूरत नहीं समझी गई है कि सडक़ों पर सुरक्षित पैदल चालन के लिए प्रावधान किया जाए। पंजाब में सड़कों पर लगातार ऐसे हादसे घटते रहते हैं, जिनमें लोग सड़क पर पैदल चल रहे होते हैं और पीछे से आकर कोई उन्हें कुचल कर चला जाता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि फुटपाथ बनाए ही नहीं जाते। अगर वे बनाए भी जाते हैं तो उन पर अवैध कब्जे हो जाते हैं और उन पर रेहड़ी-फड़ी आदि लगा दी जाती हैं। इसके अलावा उन्हीं फुटपाथ पर मैकेनिक आदि के कार्य होते रहते हैं। वास्तव में यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है कि सडक़ों पर परिचालन को सुरक्षित बनाया जाए।

 

बेशक, राज्य सरकारें भी वाहन चालकों को एडवाइजरी जारी करके अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेती हैं, लेकिन जीवन जिस प्रकार से मौलिक अधिकार है, उसी प्रकार से सडक़ों पर गाड़ी चलाने, दो पहिया वाहन चलाने और उसके किनारे पैदल या फिर सुरक्षित साइकिल चलाने का अधिकार मिलना चाहिए। पंजाब सरकार की यह मुहिम बेहद प्रशंसनीय और दूसरे राज्यों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है। हादसों को रोकने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करने के अलावा सडक़ों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाने की भी बहुत ज्यादा आवश्यकता है।

Have something to say? Post your comment

और राष्ट्रीय खबरें

कांग्रेस को इस समय खुद को 'पीजीआई' पहुंचने से रोकने की जरूरत है, 'घर' पर ही चिकित्सा कर ले गनीमत होगी

कांग्रेस को इस समय खुद को 'पीजीआई' पहुंचने से रोकने की जरूरत है, 'घर' पर ही चिकित्सा कर ले गनीमत होगी

आखिर सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ में अगले पांच साल बाद भी कोई मौजूदा मुद्दों पर बहस करना पसंद करेगा?

आखिर सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ में अगले पांच साल बाद भी कोई मौजूदा मुद्दों पर बहस करना पसंद करेगा?

हरियाणा में कांग्रेस अगर सरकार नहीं बनाना चाहती है तो उसने प्याले में तूफान क्यों पैदा किया?

हरियाणा में कांग्रेस अगर सरकार नहीं बनाना चाहती है तो उसने प्याले में तूफान क्यों पैदा किया?

हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के पाला बदलने से कांग्रेस को सच में मिलेगा फायदा ?

हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के पाला बदलने से कांग्रेस को सच में मिलेगा फायदा ?

इनेलो और जजपा अगर एक हो जाएं तो हरियाणा की सियासत में आ सकता है बड़ा बदलाव !

इनेलो और जजपा अगर एक हो जाएं तो हरियाणा की सियासत में आ सकता है बड़ा बदलाव !

बीरेंद्र सिंह परिवार के राजनीतिक भविष्य के लिए कांग्रेस में गए हैं, समय बताएगा कि यह कवायद क्या गुल खिलाती है

बीरेंद्र सिंह परिवार के राजनीतिक भविष्य के लिए कांग्रेस में गए हैं, समय बताएगा कि यह कवायद क्या गुल खिलाती है

7 साल में 4 बार अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलकर चीन ने आखिर क्या हासिल कर लिया ?

7 साल में 4 बार अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलकर चीन ने आखिर क्या हासिल कर लिया ?

लोकप्रिय और 'इम्पोर्ट' किए चेहरों के बूते 400 पार सीटों का लक्ष्य हासिल कर पाएगी भाजपा

लोकप्रिय और 'इम्पोर्ट' किए चेहरों के बूते 400 पार सीटों का लक्ष्य हासिल कर पाएगी भाजपा

पंजाब के प्रदर्शनकारी किसान क्या सच में इस मसले के समाधान को राजी हैं ?

पंजाब के प्रदर्शनकारी किसान क्या सच में इस मसले के समाधान को राजी हैं ?

नववर्ष के लिए हमारे संकल्प और लक्ष्य निर्धारित हों और हम उनको हासिल करने के लिए आगे बढ़ें

नववर्ष के लिए हमारे संकल्प और लक्ष्य निर्धारित हों और हम उनको हासिल करने के लिए आगे बढ़ें