Sports

पिता कभी रिक्शा खींचते थे, मां ने की मजदूरी, आज बेटे ने गोल्ड जीतकर बता दिया- मेहनत का कोई मोल नहीं

हरियाणा की खेल नर्सरियां उपजेंगी मैडल जीतने वाले छोरे-छोरी

खेल नर्सरियों की स्थिति को जानने के लिए साल में दो बार जिला स्तर पर इंटर नर्सरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा। विभाग खिलाड़ियों के उनके प्रशिक्षण और पूरे सिस्टम को विकसित करने के लिए एप भी बना रहा है।

टीम इंडिया के अगले कप्तान की तस्वीर होने लगी साफ, इनके हाथ होगी कमान

रोहित शर्मा इस समय टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि टी20 प्रारूप में टीम इंडिया की उपकप्तानी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है, क्योंकि वे पहले भी उपकप्तानी कर चुके हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने रखी बादशाहत बरकरार, चौथी बार बना चैंपियन

चेन्नई का पहला विकेट गायकवाड़ के रूप में गिरा। गायकवाड़ नौवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए उस समय चेन्नई का स्कोर 61 रन था।

पैरालंपिक में जीत दिव्यांगों का साहस बढ़ाने और देश को उनका महत्व समझाने का भी मौका देती है...

दरअसल, ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन के बाद अब पैरालंपिक में भी भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर दुनिया को चौंका दिया है। आज तक हुए पैरालंपिक खेलों में देश को कुल 12 पदक हासिल हुए थे, लेकिन इस बार टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में देश के युवा 19 पदक लाने में कामयाब रहे हैं। 

सबसे तेज 5 विकेट लेने में कपिल देव को भी मात दे गए बुमराह

कपिल देव ने 100 विकेट 25 टेस्ट मैचों में हासिल किए थे। इसके अलावा इरफान पठान ने 100 विकेट 28 मैचों में, मोहम्मद शमी ने 29 मैचों में, जावागल श्रीनाथ ने 30 और इशांत शर्मा ने 33 मैचों में हासिल किए थे, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह इन सभी दिग्गजों गेंदबाजों से आगे हैं।

Advertisement