सबसे तेज 5 विकेट लेने में कपिल देव को भी मात दे गए बुमराह
कपिल देव ने 100 विकेट 25 टेस्ट मैचों में हासिल किए थे। इसके अलावा इरफान पठान ने 100 विकेट 28 मैचों में, मोहम्मद शमी ने 29 मैचों में, जावागल श्रीनाथ ने 30 और इशांत शर्मा ने 33 मैचों में हासिल किए थे, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह इन सभी दिग्गजों गेंदबाजों से आगे हैं।