Business

कर्ज के सागर में खुद डूब गई एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड, बैंक देखते रहे

इन कंपनियों को लोन बैंक किस आधार पर दे देते हैं, आम आदमी अगर एक किस्त भी न भर पाए तो बैंक उसका जीना हराम कर देते हैं, लेकिन इन बड़ी कंपनियों पर फिर भी मेहरबानी बनी रहती है, ऐसे में राजनीतिक संरक्षण के बगैर ऐसे अपराध को अंजाम नहीं दिया जा सकता।

पढ़ाई की कंप्यूटर के कलपुर्जों की, किस्मत ले आई फूलों की क्यारियों में

सभी प्रकार की पौध ट्रे में उगाते हैं, ट्रे का संपर्क जमीन से होने से अनेक प्रकार की समस्याओं के आने का खतरा बना रहता है, इसलिए विडमैट पर ट्रे में पौधे रखते हैं। विडमैट से दो फायदे होते हैं। खरपतवार बाहर नहीं आते व किसी भी प्रकार का वायरस पौध में प्रवेश नहीं कर पाता। 

मशरूम उत्पादन में 'सुल्तान' बना कुरुक्षेत्र के बाखली गांव का सुल्तान

राज्य सरकार की ओर से उन्हें 1 लाख की राशि के साथ मशरूम रत्न अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है। सुल्तान कहते हैं की मशरूम का यह व्यवसाय बहुत कम लागत से शुरू किया जाने वाला ऐसा व्यवसाय है, जिसके साथ युवा जुड़कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल से कामकाज हुआ चौपट

फरवरी 2021 में पेश किए गए केंद्रीय बजट में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी विनिवेश योजना के तहत दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के निजीकरण की घोषणा की।

कैंसर से घर में तीन मौतों ने बदला मन, अब 12 साल से कर रहीं जैविक खेती

नीलम बाजार में 29 प्रकार के जैविक उत्पादों की मार्केटिंग करती हैं। उनकी अपनी पैकिंग व प्रोसेसिंग यूनिट है, जिसमें उन्होंने कई महिलाओं को रोजगार दिया हुआ है। वे आर्गेनिक सरसों का तेल निकाल कर भी उसे बाजार में विक्रय करती हैं। नीलम ने बताया की वे पशुपालन भी कर रही हैं, उनके पास मुर्राह व देशी नस्ल की अनेक भैंस व गायें हैं। 

चुनाव की आई बेला, पेट्रो पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी और हो सकती है कम

 मोदी सरकार ने लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को जीवन प्रदान करने के लिए अनेक घोषणाएं की हैं, सरकार ने 2 लाख करोड़ से अधिक का राहत पैकेज घोषित किया था, इसके अलावा दिवाली तक 80 करोड़ जनता को निशुल्क
अनाज बांटा गया है। इन सब के लिए सरकार को एक बड़े फंड की जरूरत थी और इसकी पूर्ति पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगा की गई। 

क्रिप्टोकरंसी का क्रेज : दुनिया में सबसे ज्यादा 10.07 करोड़ क्रिप्टो मालिक भारत में

वर्तमान में, बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी भारत में कानूनी दायरे से बाहर हैं। हालांकि उन्हें अवैध नहीं कहा जा सकता है क्योंकि वे अभी तक देश में किसी भी केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा उपयोग के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। क्रिप्टोकरेंसी फिलहाल किसी भी दिशा-निर्देश, विनियम या नियम के दायरे से बाहर है।

कोयले की किल्लत से हालात गंभीर, राज्यों में पावर कट का दौर, और गहराएगा संकट

त्योहारी सीजन के दौर में बिजली का संकट देश की अर्थव्यवस्था के लिए बुरी खबर है। कोरोना के आघात से बाहर आ रही अर्थव्यवस्था में सुस्ती आ सकती है। दरअसल, बिजली संकट की वजह से इंडस्ट्री में प्रोडक्शन, सप्लाई, डिलीवरी समेत वह सबकुछ प्रभावित होगा जो अर्थव्यवस्था के लिए बूस्टर डोज होती है। 

राज्यों की आर्थिकी हो रही मजबूत, मंदी का दौर बीता

केंद्रीय वित्त मंत्रालय का आकलन है कि चालू वित्त की दूसरी छमाही यानी अक्तूबर 2021 मार्च, 2022 में गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तेलगांना, उत्तर प्रदेश और बंगाल जैसे प्रदेशों में आर्थिक विकास दर पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर, 2021 के मुकाबले बेहतर रहेगी। 

भारत की राजनीतिक स्थिरता विदेशी निवेश की बन रही बड़ी वजह

भारत अपने कुशल कार्यबल और आर्थिक वृद्धि की अच्छी संभावनाओं के लिए ऊंचे अंक पाते हुए निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना हुआ है।

आपको मालूम है, सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है अमीर बनने का फार्मूला

एक औसत आदमी की पहुंच के भीतर म्यूचुअल फंड निवेश को ले आया है, क्योंकि यह उन तंग बजट लोगों को भी निवेश करने योग्य बनाता है जो एक बार में बड़ा निवेश करने के बजाय 500 या 1,000 रूपये नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं।

भारत में अपने दोनों कार बनाने के संयंत्र बंद करेगी अमेरिकी दिग्गज कंंपनी फोर्ड

फर्म ने कहा कि फोर्ड ने पिछले एक दशक में भारत में 2 बिलियन डॉलर से अधिक का परिचालन घाटा उठाया था और नए वाहनों की मांग कमजोर हो गई थी।

इस साल सोने की कीमतें हो सकती हैं 60 हजार के पार

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में महज 71 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 46,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

आरबीआई के नियमों का नहीं किया पालन, एक्सिस बैंक पर जुर्माना

आरबीआई ने फरवरी 2020 से लेकर मार्च 2020 के बीच इस बात की जांच की है कि एक्सिस बैंक किस तरह अपने ग्राहकों के अकाउंट को मेंटेन कर रहा है। 

पीपीएफ पर मिलती है सुरक्षा की गारंटी और आकर्षक ब्याज भी

पीपीएफ के जरिए मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स से मुक्त होता है। स्कीम के तहत आप एक वित्तीय साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। वर्तमान समय में पीपीएफ पर सालाना 7.1 फीसद ब्याज का लाभ हासिल होता है। 

Advertisement