राष्ट्रीय

विपक्षी एकता के बड़े सूत्रधार बनेंगे ममता-अखिलेश, कोलकाता में बैठक कर बनेगी रणनीति

भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की तैयारी

14 मार्च, 2023 10:31 AM
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। फाइल फोटो

Lok sabha Election 2024: नई दिल्ली : लोकसभा के अंदर बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार का नया अध्याय शुरू हो चुका है। बहस लोकतंत्र को लेकर हो रही है, विपक्ष के पास मुद्दों की किल्लत नजर आती है, क्योंकि महंगाई जैसे मुद्दे अब जनता की समझ में भी आने लगे हैं। ऐसे में लोकतंत्र पर हमले के बहाने सरकार पर विपक्ष हमलावर हो रहा है। ईडी और सीबीआई के छापों ने भी उसे विचलित कर रखा है, लेकिन सवाल वही है कि क्या इस बार लोकसभा चुनाव में विपक्ष संसद के बाहर भी एकजुटता दिखाएगा।

 ममता-अखिलेश में बातचीत का एजेंडा तय

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के शुक्रवार को कोलकाता में मुलाकात करने की संभावना है, ताकि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी एकता पर चर्चा की जा सके, तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण कोलकाता के कालीघाट में बनर्जी के आवास पर बैठक में कांग्रेस को शामिल किए बिना दोनों नेताओं के भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की संभावनाओं पर चर्चा करने की संभावना है।

पश्चिम बंगाल कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य ने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए कहा- अखिलेश यादव शुक्रवार को कोलकाता के एक होटल में अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल होंगे। उस बैठक में शामिल होने के बाद, शाम करीब 5 बजे उनके कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री आवास जाने की संभावना है। इससे पहले उसी दिन दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है जिसमें तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी शामिल होंगे।

पिछले हफ्ते, बनर्जी और अखिलेश यादव सहित आठ विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियां देश में विपक्षी दलों को विशेष रूप से पक्षपाती तरीके से निशाना बना रही हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा के विस्तारित बजट सत्र के अंतिम दिन सोमवार को पश्चिम बंगाल में केंद्रीय एजेंसियों की अतिसक्रिय भूमिका की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। स्पीकर बिमन बंदोपाध्याय ने कहा कि अगर केंद्रीय एजेंसियां सदन के किसी सदस्य के खिलाफ कोई कार्रवाई करने का फैसला करती हैं तो सबसे पहले स्पीकर के कार्यालय को सूचित किया जाना चाहिए। हालांकि, जब यह प्रस्ताव पारित हुआ तो विपक्षी भाजपा का कोई भी विधायक सदन में मौजूद नहीं था।

Have something to say? Post your comment

और राष्ट्रीय खबरें

कांग्रेस को इस समय खुद को 'पीजीआई' पहुंचने से रोकने की जरूरत है, 'घर' पर ही चिकित्सा कर ले गनीमत होगी

कांग्रेस को इस समय खुद को 'पीजीआई' पहुंचने से रोकने की जरूरत है, 'घर' पर ही चिकित्सा कर ले गनीमत होगी

आखिर सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ में अगले पांच साल बाद भी कोई मौजूदा मुद्दों पर बहस करना पसंद करेगा?

आखिर सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ में अगले पांच साल बाद भी कोई मौजूदा मुद्दों पर बहस करना पसंद करेगा?

हरियाणा में कांग्रेस अगर सरकार नहीं बनाना चाहती है तो उसने प्याले में तूफान क्यों पैदा किया?

हरियाणा में कांग्रेस अगर सरकार नहीं बनाना चाहती है तो उसने प्याले में तूफान क्यों पैदा किया?

हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के पाला बदलने से कांग्रेस को सच में मिलेगा फायदा ?

हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के पाला बदलने से कांग्रेस को सच में मिलेगा फायदा ?

इनेलो और जजपा अगर एक हो जाएं तो हरियाणा की सियासत में आ सकता है बड़ा बदलाव !

इनेलो और जजपा अगर एक हो जाएं तो हरियाणा की सियासत में आ सकता है बड़ा बदलाव !

बीरेंद्र सिंह परिवार के राजनीतिक भविष्य के लिए कांग्रेस में गए हैं, समय बताएगा कि यह कवायद क्या गुल खिलाती है

बीरेंद्र सिंह परिवार के राजनीतिक भविष्य के लिए कांग्रेस में गए हैं, समय बताएगा कि यह कवायद क्या गुल खिलाती है

7 साल में 4 बार अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलकर चीन ने आखिर क्या हासिल कर लिया ?

7 साल में 4 बार अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलकर चीन ने आखिर क्या हासिल कर लिया ?

लोकप्रिय और 'इम्पोर्ट' किए चेहरों के बूते 400 पार सीटों का लक्ष्य हासिल कर पाएगी भाजपा

लोकप्रिय और 'इम्पोर्ट' किए चेहरों के बूते 400 पार सीटों का लक्ष्य हासिल कर पाएगी भाजपा

पंजाब के प्रदर्शनकारी किसान क्या सच में इस मसले के समाधान को राजी हैं ?

पंजाब के प्रदर्शनकारी किसान क्या सच में इस मसले के समाधान को राजी हैं ?

नववर्ष के लिए हमारे संकल्प और लक्ष्य निर्धारित हों और हम उनको हासिल करने के लिए आगे बढ़ें

नववर्ष के लिए हमारे संकल्प और लक्ष्य निर्धारित हों और हम उनको हासिल करने के लिए आगे बढ़ें