हरियाणा

कुरुक्षेत्र में माँ भद्रकाली जी को भव्य चाँदी दरबार अर्पण कर शोभायात्रा से शुरू हुआ "शक्ति महोत्सव"

हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ, पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा एवं अध्यक्ष नरेंद्र वालिया ने किया ध्वजारोहण. शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकली शोभायात्रा, भक्तों ने लगाए मां के जयकारे

15 अक्टूबर, 2023 04:03 PM
कुरुक्षेत्र स्थित मां भद्रकाली मंदिर में रविवार को प्रथम नवरात्र पर पूजन करते पीठाधीश एवं भक्तजन। सभी फोटो मंदिर प्रबंधन

इसहफ्ते न्यूज/ कुरुक्षेत्र :  हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में 14 दिनों तक चलने वाले शक्ति महोत्सव शारदीय नवरात्रि की भव्य शुरुआत रविवार को पहले नवरात्र से हुई। पहले दिन की शुरुआत प्रातः कालीन मंगला आरती श्रीमती शिमला देवी जी द्वारा की गई जिसमें दीपक बहल मुख्य यजमान के रूप में सम्मिलित हुए । तत्पश्चात प्रातः 8:00 बजे सुनील शर्मा जी द्वारा कलश पूजन किया गया । पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा जी के सान्निध्य में प्रातः 9:00 बजे प्रथानुसार अध्यक्ष नरेंद्र वालिया जी द्वारा गणेश द्वार पर और 108 फुट ऊंचे विशेष स्वर्णिम रंग से रंगित गुंबद पर ध्वजारोहण किया गया और फिर माँ भद्रकाली जी की विधिवत पूजा कर उनका आह्वान किया गया और सुखद कार्यक्रमों की मनोकामना की गई । इसके पश्चात अन्नपूर्णा भंडारा प्रातः 9:00 बजे दिनेश गोयल जी द्वारा दिया गया ।

दिनेश गोयल ने भेंट किया नवनिर्मित भव्य दरबार

गौरतलब है कि शक्तिपीठ में पूरे वर्ष ही भंडारा होता है और नवरात्रों में प्रतिदिन व्रतधारियों के लिए भी अलग से इंतजाम किया जाता है । प्रातः 9:00 बजे नवरात्रि व्रत भंडारा डॉ.पवन के.दीवान जी द्वारा आयोजित किया गया। प्रातः 10:00 बजे श्री दिनेश गोयल जी , दिल्ली द्वारा माँ भद्रकाली जी को चांदी का नव निर्मित भव्य दरबार अर्पण किया गया। यह चांदी दरबार पहले स्थापित दरबार से विशाल और अधिक भव्य - दिव्य है। इस चांदी दरबार पर विशेष तौर से "माँ" और "जय माँ भद्रकाली" शब्द अंकित किए गए हैं और साथ ही ऊपर चांदी का कलश भी स्थापित किया गया है। सुंदर मोर व पुष्पों की कलाकृतियां भी चांदी पालकी पर बनाई गई हैं। पालकी के चार स्तंभ चार युगों के प्रतीक है। यह पालकी साढ़े 8 फुट लंबी और साढ़े 7 फुट चौड़ी है। सर्वप्रथम दिनेश गोयल जी द्वारा पालकी की पूजा की गई, जिसमें माता की लाल चुनरी, लाल धागा पुष्प, स्वस्तिक इत्यादि भी पालकी पर बांधा गया और फिर विधिवत षोडश पूजा के बाद पालकी को भक्तों के दर्शनार्थ आरती पश्चात समर्पित किया गया व माँ से इसे स्वीकार करने की प्रार्थना की व आरती की।

 

पीठाध्यक्ष परिवार व तायल जी की ओर से की गई ज्योति प्रज्जवलित

 

प्रातः 11 बजे पीठाध्यक्ष (गुरु जी) परिवार व श्री राज कुमार तायल जी, यूकैम ऑयल मिल, तरावड़ी द्वारा ज्योति पूजन किया गया तथा मंदिर गर्भगृह से माँ भद्रकाली जी की पीतल की प्रतिमा को ज्योति रथ पर स्थापित कर ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। श्री लालाराम सिंगला जी द्वारा दोपहर 12:00 बजे नवरात्रि अन्नपूर्णा भंडारा व नवरात्रि व्रत भंडारा दिया गया । श्री राममेहर कौशिक जी द्वारा चाय प्रसाद वितरित किया गया । हरियाणा की सबसे बड़ी शोभा यात्रा को श्री सुभाष सुधा जी, विधायक (थानेसर) व श्री सोमनाथ सचदेवा जी कुलपति ,कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने नारियल फोड़ कर व हरी झंडी दिखाकर नगर परिक्रमा के लिए रवाना किया जिसके बाद हरे झंडे को धर्म ध्वज स्तम्भ पर स्थापित किया गया। साथ में भगत फूल सिंह महिला विवि की वीसी डॉ सुदेश भी शामिल हुए। सर्वप्रथम माननीय अतिथियों ने माँ की कंजक श्लोका पंडित (कुहू) का कन्यापूजन किया, जिसमें उन्होंने हल्दी, चन्दन, दूध, दही, मखन, गंगाजल, शहद, कुमकुम, गुलाब जल व पुष्प दान किया। ततपश्चात माँ भद्रकाली जी से कुरुक्षेत्र शहर पर आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की। उसके बाद तिरंगा रूपी गुब्बारों के तीन गुच्छों को आसमान में छोड़ा गया।

 

ऐसी शोभायात्रा मैंने अपने जीवनभर में नहीं देेखी : साेमनाथ सचदेवा 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति सोमनाथ सचदेवा जी ने कहा कि ऐसी भव्य शोभायात्रा उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखी, और मंदिर ने अपनी संस्कृति बचा रखी है, इसके लिए गुरु जी को सारा श्रेय जाता है। विधायक सुभाष सुधा जी ने कहा कि इतनी विशाल शोभायात्रा का साक्षी बनने पर वह अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं और इसके लिए उन्होंने पीठाध्यक्ष जी को बधाई भी दी । उन्होंने यह भी कहा कि ये सौभाग्य का विषय है कि हरियाणा में सबसे बड़ी यात्रा कुरुक्षेत्र शक्तिपीठ से निकलती है। शोभायात्रा में माँ भद्रकाली ज्योति रथ , 5100 कलशधारी महिलाएं, 500 झंडे, 52 शक्तिपीठों के 52 चांदी त्रिशूल, 11 गोल पताका, 21 विशेष "जय माँ" छतरी भी माँ भद्रकाली जी की शोभा को बढ़ाती दिखाई दी, 21 ढोल, पाइप बैंड बाजा, माँ काली के 8 स्वरूपों को दर्शाते माँ भवानी के विभिन्न रथ, कुल 26 रथों पर भारत माता, श्री गणेश, हनुमान, नवदुर्गा, लक्ष्मी जी, महाकाली जी, सरस्वती जी, महिषासुर मर्दिनी, राधा कृष्ण, यशोदा कृष्ण,अयोध्या धाम को दर्शाता राम दरबार रथ, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महिला शक्ति को दर्शाती विशेष झांसी की रानी झांकी, हरियाणा-पंजाब के विशेष जनता बैंड, हीरा बैंड, लक्ष्मी बैंड इत्यादि सम्मिलित थे। मेडिकल फैसिलिटी को ध्यान में रखते हुए यात्रा में एंबुलेंस को भी शामिल किया गया।

मां भद्रकाली के उद्घोष से नगर का वातावरण बना धार्मिक

शोभायात्रा के बीच-बीच में माँ भद्रकाली महिला मंडल के उद्घोषों के साथ कुरुक्षेत्र नगर का वातावरण धार्मिक बना हुआ था। लाल पटका पहने, माँ भद्रकाली जी के रंग में रंगे हुए मंदिर के सभी कार्यकर्ताओं का दृश्य उस प्रातः कालीन सूर्य की किरण के समान लग रहा था जो सभी के लिए मनमोहक होती है। ज्योति रथ की अलौकिक ज्योत से ऐसा प्रतीत होता था कि मानो पूरा शहर ही माँ के इस पावन प्रकाश से प्रकाशित हो उठा है। माँ भद्रकाली जी की पीतल की प्रतिमा ज्योति रथ में सवार हो धूमधाम से धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को प्रकाशमान व आशीर्वाद प्रदान कर रही थी। ज्योति रथ में मुख्य पुजारिन श्रीमती शिमला देवी जी व न्यायाधीश देवांशु शर्मा जी मुख्य रूप से मौजूद रहे और भक्तों को किशमिश- फलों व मिश्री प्रसाद आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया।

 

यहां से होकर गुजरी माता की शोभायात्रा 

नगरदेवी माँ भद्रकाली जी की ज्योति धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को प्रकाशमान करते हुए मंदिर से निकलकर रोटरी चौक, पुराने बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक, सेक्टर 17 मार्केट, वालिया बिल्डिंग, पारस सिनेमा, गोल बैंक चौक, न्यू कॉलोनी, अमीन रोड, छटी पातशाही गुरुद्वारा, पालिका बाजार, सीकरी चौक, छोटा बाजार होते हुए वापस माँ भद्रकाली शक्तिपीठ में सांय 6 बजे प्रतिस्थापित हुई । सांय 5:00 बजे श्री रमित वोहरा जी द्वारा मंदिर में अन्नपूर्णा भंडारा दिया गया व श्री जतिन बोदला पौत्र कैप्टन फूल सिंह जी द्वारा नवरात्रि व्रत भंडारा दिया गया। सांध्यकालीन महाआरती एवं ज्योति प्रतिस्थापना मे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पवन बंसल (बी.एस हार्टकेयर हॉस्पिटल ,कुरूक्षेत्र ) उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवेश गुप्ता सर्राफ भी शामिल हुए ।

 

पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा नेे भक्तों को प्रदान किया प्रसाद 

वर्ष में सिर्फ 2 बार ही होने वाली इस विशेष महाआरती की विशेषता शोभायात्रा में शामिल देवरूप और शक्तिरूप सजे बच्चे होते हैं, जो श्री देवीकूप पर आरती में सम्मिलित होते हैं। आरती में आरती गान के पश्चात, भोग आरती, मंत्रोचारण, दुर्गा स्तुति, दुर्गा चालीसा, दुर्गा स्त्रोतम व शांति पाठ किया गया। पीठाध्यक्ष श्री सतपाल शर्मा जी ने सभी अतिथियों को माँ का प्रसाद आशीर्वाद स्वरूप दिया और सभी सेवक मंडल के सदस्यों का धन्यवाद दिया। सभी भक्तजन माँ का आशीर्वाद पाकर आनंदित हुए। इस मौके पर शिमला देवी, प्रो हेमराज शर्मा, शकुंतला देवी, धर्मपाल गोयल, मीना जोशी, बीजेपी मीडिया प्रभारी डॉ संजय शर्मा, डॉ वंदना शर्मा, निकुंज शर्मा, स्नेहिल शर्मा, देवांशु शर्मा, देवेंद्र गर्ग हाबड़ी, संजीव मित्तल, रामपाल लाठर, सुनील शर्मा, आशीष दीक्षित,  सतपाल पीपली, अभिषेक सिंह,ऋषि तोमर, कृष्ण माटा, रेशमा, हाकम चौधरी, बाबू राम टाया, नरेंद्र शर्मा एक्स एमएलए इत्यादि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Have something to say? Post your comment

और हरियाणा खबरें

हरियाणा में नायब सरकार के समक्ष है सीमित समय मेें ज्यादा कार्य करनेे की चुनौती

हरियाणा में नायब सरकार के समक्ष है सीमित समय मेें ज्यादा कार्य करनेे की चुनौती

372 आईओ सस्पेंड कर गृहमंत्री विज ने दिया संदेश- उन्हें यूं ही नहीं कहा जाता सियासत का गब्बर

372 आईओ सस्पेंड कर गृहमंत्री विज ने दिया संदेश- उन्हें यूं ही नहीं कहा जाता सियासत का गब्बर

हिंदी का बढ़ाया सम्मान, पीएनबी की पंचकूला ब्रांच को मिली लाला लाजपत राय शील्ड

हिंदी का बढ़ाया सम्मान, पीएनबी की पंचकूला ब्रांच को मिली लाला लाजपत राय शील्ड

मंदिरों का गांव मोई हुड्डा तरसा विकास को, राजनीतिक उपेक्षा से ग्रामीण परेशान, पूछ रहेे-हमारे अच्छे दिन कब आएंगे?

मंदिरों का गांव मोई हुड्डा तरसा विकास को, राजनीतिक उपेक्षा से ग्रामीण परेशान, पूछ रहेे-हमारे अच्छे दिन कब आएंगे?

हरियाणा पुलिस हुई और मजबूत, दीक्षांत समारोह में मिले 515 नये कमांडो

हरियाणा पुलिस हुई और मजबूत, दीक्षांत समारोह में मिले 515 नये कमांडो

हरियाणा में परिवारों के बीच जमीन के झगड़े निपटाने के लिए बनेगा नया कानून

हरियाणा में परिवारों के बीच जमीन के झगड़े निपटाने के लिए बनेगा नया कानून

गोहाना ब्लॉक समिति चुनाव : वार्ड 18 से उम्मीदवार नवीन कुमार दलाल का दावा- मिल रहा भरपूर समर्थन, जीत पक्की

गोहाना ब्लॉक समिति चुनाव : वार्ड 18 से उम्मीदवार नवीन कुमार दलाल का दावा- मिल रहा भरपूर समर्थन, जीत पक्की

राज्यपाल के अभिभाषण में दिखी हरियाणा के विकास की रफ्तार

राज्यपाल के अभिभाषण में दिखी हरियाणा के विकास की रफ्तार

किसानों पर दर्ज केस वापस लेना गठबंधन को पहुंचाएगा फायदा !

किसानों पर दर्ज केस वापस लेना गठबंधन को पहुंचाएगा फायदा !

गृहमंत्री अनिल विज का नाम ही न्याय मिलने की उम्मीद कर देता है पुख्ता

गृहमंत्री अनिल विज का नाम ही न्याय मिलने की उम्मीद कर देता है पुख्ता