गोहाना : Block samiti election in haryana : हरियाणा में आजकल चुनाव का मौसम है, लंबे इंतजार के बाद पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हो रहे हैं। जिला परिषद, ब्लॉक समिति और पंचायतों के चुनाव गांवों की छोटी सरकार कहे जाते हैं। इन चुनावों के जरिए ही असली लोकतंत्र के दर्शन होते हैं। ग्रामीण इन चुनावों के जरिए अपने प्रतिनिधि चुन कर गांवों के हालात बदलना चाहते हैं।
गोहाना ब्लॉक समिति चुनाव में वार्ड नंबर 18 (गांव मोई हुड्डा, रिवाड़ा) से मेंबर का चुनाव लड़ रहे नवीन कुमार दलाल ने रविवार को दोनों गांवों में प्रचार करते हुए अपने चुनावी मुद्दे लोगों के सामने रखे। उन्होंने कहा कि वार्ड में उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोग चाहते हैं कि ऐसे मेंबर का चुनाव हो जोकि आगे चलकर ब्लॉक समिति के चेयरमैन के चुनाव में भी मजबूती से दावा पेश कर सके।
नवीन कुमार ने बताया कि दोनों गांवों में विभिन्न समस्याएं हैं, जिनका वे समाधान कराना चाहते हैं। इस समय वार्ड 18 से चार उम्मीदवार मैदान में हैं। दोनों गांवों में कुल साढ़े पांच हजार मतदाता हैं, जोकि आगामी 9 नवंबर को होने वाले चुनाव में मतदान करेंगे। गोहाना ब्लॉक से 23 सदस्यों का चुनाव होना है, जोकि आगे चेयरमैन का चयन करेंगे। नवीन दलाल के अनुसार अगर जनता का समर्थन उन्हें मिला और समिति सदस्य चुने गए तो वे चेयरमैन पद के लिए भी ताल ठोकेंगे। उनका मानना है कि गांवों का विकास तभी होगा, जब जनता जागरूक होगी और अपने हक के लिए आवाज बुलंद करेगी। उन्हें पंखा चुनाव चिन्ह मिला हुआ है।
ग्रेजुएट शिक्षा प्राप्त नवीन दलाल का परिवार शिक्षित और जनकल्याण से जुड़ा रहा है। उनकी माता जी श्रीमती प्रेम देवी शिक्षिका रही हैं, जिनके पढ़ाने का तरीका बच्चों को बेहद पसंद था। जिस वक्त गांवों में बेटियों की शिक्षा के संबंध में कम ही सोचा जाता था, उस समय वे एक शिक्षिका के रूप में जहां समाज को आशा की किरण दिखा रही थीं, वहीं समाज में जनकल्याण के आयाम भी स्थापित कर रही थीं। नवीन दलाल के पिता राजेंद्र सिंह दलाल ने बतौर किसान जहां अपने घर-परिवार को संभाला वहीं गांव-समाज के कार्यों से भी जुड़े रहे। दलाल परिवार मोई हुड्डा और दूसरे गांवों में अपने मिलनसार रवैये के लिए जाना जाता है और अब उसी रवायत को नवीन कुमार दलाल आगे बढ़ा रहे हैं।
नवीन कुमार दलाल के चुनावी वादे
- -गांवों में सीसीटीवी लगवाए जाएंगे ताकि सुरक्षा बढ़ाई जा सके।
- -बरसाती पानी के निकास की उचित व्यवस्था की जाएगी।
- -सप्लाई के पानी की व्यवस्था की जाएगी।
- -सार्वजनिक वाटर कूलर, आरओ के साथ लगवाए जाएंगे
- -सरकारी बैंक की ब्रांच स्थापित करवाई जाएगी
- -युवाओं के लिए आईटीआई का प्रबंध करवाया जाएगा, खासकर बेटियों को गांव से बाहर न जाना पड़े और यहीं तकनीकी शिक्षा का प्रबंध हो, इसके लिए काम होगा।
- - डिस्पेंसरी स्थापित कराई जाएगी, जिससे सामान्य रोगों का यहीं इलाज हो सके।
- -सार्वजनिक एंबुलेंस का प्रबंध करवाएंगे ताकि एमरजेंसी के वक्त बीमार को तुरंत शहर के अस्पताल में ले जाया जा सके।
- -शामलात भूमि से कब्जे हटवा कर वहां पार्क बनवाया जाएगा।
- -शराब का ठेका गांव से बाहर करवाया जाएगा आदि।
नवीन कुमार दलाल ने कहा कि मोई हुड्डा गांव में लोगों के सामने अनेक दिक्कतें पेश आ रही हैं, उनकी कोशिश होगी कि इन दिक्कतों का सकारात्मक सोच के साथ समाधान कराते हुए समूह भाईचारे को साथ लेकर चलें और पूरे गांव की एक परिवार की तरह संभाल करें।