ग्रेट इंडियन सर्कस का एक रंगीला हूं। हंसाता हूं, रुलाता हूं...
हाथ में लंबा ब्रश है तो रंगों की पोटली है, गंगा किनारे नहाती गांव की छोरी है तो पास से साइकिल चलाता, सीटी बजाता, शहर का छोरा है। गांव और शहर के बीच पुलिस चौकी है तो अमन है, शांति ओम शांति संगीत है, हाउसफुल है, क्योंकि दीवार पर शाहरुख का बहुत बड़ा पोस्टर चिपका है।