इसहफ्ते न्यूज/ जीरकपुर
Ram ji ki toli : एक वर्ष पहले सामाजिक और धार्मिक जागृति की जो मुहिम कुछ महिलाओं ने शुरू की थी, वह आज जनआंदोलन बन चुकी है। 18 अक्तूबर 2022 को एक विचार सामने आया था कि प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के पूजन-ध्यान के माध्यम से समाज के लोगों को शुभत्व के लिए प्रेरित किया जाए। इसके बाद से यह यात्रा निरंतर जारी है। इस जनजागृति मुहिम को रामजी की टोली का नाम दिया गया था। इसकी प्रेरक गीता अम्बष्टा बताती हैं कि हमने 108 मंगलवार के संकल्प के साथ इसका प्रारंभ किया था।
गीता अम्बष्टा ने बताया कि रामजी की टोली ने 17 अक्तूबर को 51वां मंगलवार पूरा कर लिया है। इस दौरान प्राचीन शिव मंदिर, मेन मार्केट बलटाना में हनुमान चालीसा पाठ व कीर्तन किया गया। इसमें सोनम बहुगुणा, नीरू वधवा, रेशमा रानी, शशि शर्मा, पवन नाहर, रेणु शर्मा, शारदा एवं अन्य महिलाएं शामिल हुईं। इससे पहले रामजी की टोली का 50वां मंगलवार सनातन मंदिर लौहगढ़ जीरकपुर में आयोजित किया गया।
गौरतलब है कि रामजी की टोली की सभी बहनों का पहनावा भी अलग होता है, जोकि राम नाम की पटका गले में धारण करती हैं। गीता अम्बष्टा कहती हैं, हनुमान चालीसा के पाठ की इस मुहिम के दौरान एक बार चंद्रग्रहण और एक बार सूर्यग्रहण में मंदिरों के बंद होने की वजह से आयोजन नहीं हो पाया, वरना हर मंगलवार को अलग-अलग मंदिरों और सोसायटी में जाकर इस मुहिम को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने समाज के सभी लोगों से इस मुहिम का हिस्सा बनने का आह्वान करते हुए कहा कि आज समाज में तमाम बुराइयां व्याप्त हैं। अपराध बढ़ रहा है और मानव दुखों से घिरा हुआ है। ऐसे में भगवान का नाम और उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए जीवन का निर्वाह ही इन दुखों से बाहर निकलने का जरिया है। उन्होंने युवा पीढ़ी से अनुग्रह किया कि ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों का हिस्सा बने और नैतिक गुणों को अपने जीवन में उतारें।