साहित्य / समाज / संस्कृति

कमरे में धूप

13 फ़रवरी, 2021 03:03 PM

 

हवा और दरवाजों में बहस होती रही,
दीवारें सुनती रहीं।
धूप चुपचाप एक कुरसी पर बैठी
किरणों के ऊन का स्वेटर बुनती रही।

सहसा किसी बात पर बिगडक़र
हवा ने दरवाजे को तड़ से
एक थप्पड़ जड़ दिया !

खिड़कियां गरज उठीं,
अ$खबार उठकर खड़ा हो गया,
किताबेें मुंह बाये देखती रहीं,
पानी से भरी सुराही फर्श पर टूट पड़ी,
मेज़ के हाथ से $कलम छूट पड़ी।

धूप उठी और बिना कुछ कहे
कमरे से बाहर चली गई।

शाम को लौटी तो देखा
एक कुहराम के बाद घर में $खामोशी थी।
अंगड़ाई लेकर पलंग पर पड़ गई,
पड़े-पड़े कुछ सोचती रही,
सोचते-सोचते न जाने कब सो गई,
आंख खुली तो देखा सुबह हो गई।

-कुंवर नारायण
कविता संग्रह मैं कहीं और भी होता हूं से साभार

Have something to say? Post your comment

और साहित्य / समाज / संस्कृति खबरें

बैंकिंग सेक्टर में सफलता के 25 साल पूरे कर चुके सुनील मोंगिया कहते हैं- जीवन में प्रयास करना मत छोड़िए, मंजिल जरूर मिलेगी

बैंकिंग सेक्टर में सफलता के 25 साल पूरे कर चुके सुनील मोंगिया कहते हैं- जीवन में प्रयास करना मत छोड़िए, मंजिल जरूर मिलेगी

समय एक जैसा नहीं रहता... इंतजार करें, धैर्य रखें, अवश्य ही तूफान गुजर जाएगा और वसंत आएगा

समय एक जैसा नहीं रहता... इंतजार करें, धैर्य रखें, अवश्य ही तूफान गुजर जाएगा और वसंत आएगा

राम जी की टोली की आध्यात्मिक यात्रा अनवरत जारी, लगातार 25वें मंगलवार किया हनुमान चालीसा का पाठ

राम जी की टोली की आध्यात्मिक यात्रा अनवरत जारी, लगातार 25वें मंगलवार किया हनुमान चालीसा का पाठ

‘इतनी किताबों में कोई मेरा ही अटपट काम पढ़ने के लिए क्यों चुने इसके लिए मैं कोई दलील नहीं पाती’

‘इतनी किताबों में कोई मेरा ही अटपट काम पढ़ने के लिए क्यों चुने इसके लिए मैं कोई दलील नहीं पाती’

संगीत के रचयिता हैं शंकर जी और साधक मां सरस्वती

संगीत के रचयिता हैं शंकर जी और साधक मां सरस्वती

बादल मेरे गांव भी आओ, पगड़ी टांगो....पीपल नीचे ऊंट बिठाओ

बादल मेरे गांव भी आओ, पगड़ी टांगो....पीपल नीचे ऊंट बिठाओ

जब इंदिरा गांधी ने कहा था, मुझे तो चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा दिखाई दे रहा है...

जब इंदिरा गांधी ने कहा था, मुझे तो चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा दिखाई दे रहा है...

अब मां हो गई मौन...अब नहीं होती मां से बात

अब मां हो गई मौन...अब नहीं होती मां से बात