साहित्य / समाज / संस्कृति

समय एक जैसा नहीं रहता... इंतजार करें, धैर्य रखें, अवश्य ही तूफान गुजर जाएगा और वसंत आएगा

प्रत्येक के जीवन में मुश्किल समय आता है, तब दोस्त, मित्र और परिवार के लोग भी हमारे पास नहीं रहते, ऐसे में जरूरत हमें सकारात्मक रहते हुए ईश्वर पर भरोसा करने की होती है। जीवन प्रबंधन पर एक बैंक अधिकारी के विचार।

05 अगस्त, 2023 12:08 PM
जीवन में एकाग्रता के लिए ध्यान में जाएं। फोटो साभार पिक्साबे

Positive thoughts diary by a banker:   चंडीगढ़ : प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक ऐसा कालखंड आता है, जब उसे चुनौतियों से जूझना पड़ता है। यह समय हमें बना सकता है और बिगाड़ भी सकता है। इस दौर की परिकल्पना हम एक परिवार, संस्था, राज्य और देश के साथ भी कर सकते हैं। इन मुश्किल परिस्थितियों में आवश्यकता इस बात की होती है कि हम डटे रहें, हमें उस नई सुबह का इंतजार करते रहना चाहिए जोकि अंधियारे के बाद आती ही है। प्रत्येक युग, कालखंड में तमाम ऐसे उदाहरण मिलते हैं, जब यह लगा कि यह अंतिम समय है, लेकिन उन हालात में वे लोग डटे रहे और कालखंड के अध्यायों में उनके नाम स्वर्णिम अक्षरों में रचे गए हैं।

 

अगर हमने कोशिश करनी छोड़ी तो हम पछताएंगे

वरिष्ठ बैंक प्रबंधक सुनील माेेंगिया के अनुसार यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम अपने जीवन में एक सकारात्मक रूख अवश्य बनाए रखें। ऐसा हो सकता है कि कभी हमें अपने अंदर ऊर्जा की कमी महसूस हो, ऐसा उन नकारात्मक परिस्थितियों की वजह से हो सकता है, जोकि हमारे आसपास निर्मित हो जाती हैं। जाहिर है, वे अस्थाई होती हैं और हमें उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए। हमें ऊर्जा की उस कमी को शारीरिक थकान का नाम नहीं देना चाहिए। यदि हम कोशिश करना छोड़ देंगे तो बाद में हम पीछे मुड़कर देखेंगे तो ठंडी आह भरकर सिर्फ यही कहते मिलेंगे कि काश... उस समय मैंने हिम्मत न हारी होती।

 

जीवन में आते हैं ऐसे पड़ाव, जब लगता है कोई साथ नहीं ...तब भी डटे रहें नई सुबह के लिए 

अगर आपने उस समय हार मान ली तो बाद में आप कहेंगे कि मुझे अब अहसास हो रहा है, कि वो सिर्फ एक दौर था, मुश्किल समय था और वह सिर्फ एक स्वाभाविक संक्रमण काल था, जिससे मैं गुजर रहा था। मुझे हार नहीं माननी चाहिए थी। मुझे उन विकट परिस्थितियों के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए था। शिशुकाल से लेकर युवावस्था और फिर पारिवारिक जीवन के सफर पर निकलते समय तमाम ऐसे पड़ाव आते हैं, जब लगता है कि हम हार गए हैं। हमें ऐसा भी लगता है कि लोगों का हमें साथ नहीं मिल रहा। खुद मुझे भी अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत में अनेक ऐसे अनुभव हुए। उस समय हमें निचले स्तर तक की कई बार भूमिका निभानी पड़ती थी, लेकिन बाद में वह दौर भी बीत गया। आज ध्यान आता है, एक वो भी दौर था। वह समय हमेशा नहीं बना रहा, वह गुजर ही गया।

 


सकारात्मक रूख अपनाए रखने का मिला साहस 
मेरी तमाम ऐसे लोगों से बात होती रही है, जोकि किन्हीं मुश्किल हालात से गुजर रहे थे। यह ईश्वर की अनुकंपा है कि मुझे जीवन में सकारात्मक रूख अपनाए रखने का साहस मिला है और ऐसे दोस्त भी। मैं हमेशा यही सोचते रहता हूं कि हमें सावधान रहते हुए सिर्फ और सिर्फ डटे रहना चाहिए। ऊर्जा चाहे शारीरिक और या मानसिक, यह वापस लौट आती है। जब भावनात्मक तंत्र पर अस्थाई रूप से अधिक दबाव हो तो हमें निश्चित रूप से विश्राम करना चाहिए, हमें ईश्वर की प्रार्थना, आराधना करते हुए उस समय के बीतने का इंतजार करना चाहिए।

 

जब लगे कि हम कमजोर पड़ रहेे हैं, हिम्मत बनाए रखें

दुनिया में सबसे खतरनाक काम है, ऊर्जा की कमी के दौरान कोई ऐसा नकारात्मक निर्णय लेना, जिसे लिए जाने का भारी परिणाम भुगतना पड़ सकता है। उस समय इंतजार करें, धैर्य रखें अवश्य ही तूफान गुजर जाएगा एवं वसंत आएगा। आपमें कई भावनाएं उत्पन्न होंगी और वे अवश्य ही सकारात्मक होंगी। सकारात्मक रूप से प्रार्थना करते हुए ईश्वर की शक्ति के लौटने का इंतजार करें। मेरे जीवन में भी ऊर्जा की कमी का समय रहा है। कोरोना काल के समय जीवन भारी संकट में पहुंच गया था, लग रहा था सब खत्म हो जाएगा। लेकिन मन मेें कहीं यह विश्वास था कि ईश्वर हमारे साथ है, उनकी दया और कृपा दृष्टि अवश्य मिलेगी और ऐसा हुआ भी। वहीं, मैंने यह व्यक्तिगत अनुभव से सीखा है कि जब किसी व्यक्ति का काम सबकी नजरों में आता है तो सैकड़ों लोग उसके बारे में तरह-तरह के आकलन करते हैं, बहुुत से उसमें नुुक्ताचीनी निकालते हैं और बहुत से उसकी सराहना करतेे हैं। ऐसे उनकेे निहित स्वार्थों की वजह से होता है, जो सकारात्मक होते हैं वे अवश्य साथ देते हैं और सराहना करते हैं और नकारात्मक को उस दौरान अपना स्थान संकट में दिखता है। ऐसे में हमें परेशान नहीं होना चाहिए, हमेंं बस आपने काम पर फोकस रखते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। आपको सफलता और विफलता, दोनों में विनम्र बने रहना होगा।

-सुनील मोंगिया, लेख्रक वरिष्ठ बैंक प्रबंधक हैं और पंजाब नेशनल बैंक, ब्रांच आफिस सेक्टर-8 चंडीगढ़ में सेवारत हैं।

Have something to say? Post your comment