इसहफ्ते न्यूज. चंडीगढ़
पीजीआई चंडीगढ़ में कोई भी व्यक्ति कभी भी पीजीआई के न्यू ओपीडी ब्लॉक में जाकर सुबह 9 से 11 के बीच काउंटर पर ओपीडी रजिस्ट्रेशन करा सकता है। रजिस्ट्रेशन सुबह 9. 15 से शुरू हो जाता है।
कोरोना काल में चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों का पूरा जोर कोरोना मरीजों के इलाज पर केंद्रित हो गया था। लेकिन इस वर्ष हालात सुधरने के साथ ही पीजीआई, जीएमसीएस-32, जीएमएसएच-16 और अन्य अस्पतालों में ओपीडी खुल गई हैं। अब आयुर्वेदिक, होम्योपैथी के अस्पतालों में भी बाहरी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। चंडीगढ़ और हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश समेत देश के दूसरे राज्यों के मरीजों के लिए इलाज के सर्वप्रिय संस्थान पीजीआई में भी ओपीडी के खुलने के बाद यहां मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
पीजीआइ चंडीगढ़ में फिजिकल ओपीडी में अब तक 40 हजार से अधिक मरीज लाभ उठा चुके हैं। यहां रोजाना छह से सात हजार मरीज न्यू ओपीडी ब्लॉक में आकर इलाज करा रहे हैं। महामारी की वजह से पीजीआई की न्यू ओपीडी बीते 17 महीने से बंद पड़ी थी। लेकिन दूसरी लहर के खत्म होने के बाद स्थिति सामान्य होने पर पीजीआई प्रशासन ने एक बार फिर फिजिकल ओपीडी शुरू कर दी है। पहले हर विभाग में मात्र 30 लोगों को देखने के लिए बुलाया जाता था, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति कभी भी पीजीआई के न्यू ओपीडी ब्लॉक में जाकर सुबह 9 से 11 के बीच काउंटर पर ओपीडी रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
सुबह 9.15 बजे होगा रजिस्ट्रेशन
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार पीजीआई में शुरू हुई वॉक इन ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं। इन 12 काउंटर पर अलग-अलग विभाग के डाक्टरों से परामर्श के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। सुबह 9.15 से 11 बजे के बीच मरीजों का ओपीडी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पीजीआई अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीजों के बैठने के लिए न्यू ओपीडी ब्लॉक में सीटिंग एरिया में कुर्सियों का इंतजाम किया गया था। इसके अलावा हर काउंटर पर मरीजों की लाइन लगवाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा था। वहीं, ऑनलाइन भी ओपीडी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा
पीजीआई में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेवा का भी प्रबंध किया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पर पहले हर विभाग की ओपीडी में केवल 30 मरीजों को देखा जा रहा था। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए हर ओपीडी में 50 मरीजों को देखा जाएगा। इसके अलावा ऑप्थोलमोलॉजी, हेप्टालॉजी और इंटरनल मेडिसिन विभाग की ओपीडी के लिए 100-100 लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। टेली कंसल्टेशन के जरिए भी इलाज करा सकते हैं।
20 अप्रैल से शुरू है टेली कंसल्टेशन
पीजीआई प्रशासन ने दूसरी लहर के चलते 20 अप्रैल से टेली कंसल्टेशन सर्विस शुरू की थी। यह सुविधा अब भी जारी है। जो लोग दूरदराज के क्षेत्रों में रहते हैं और पीजीआई से इलाज कराना चाहते हैं। उनके लिए टेलीकंसल्टेशन सर्विस जारी रहेगी। लोग 0172-275991 पर संपर्क कर टेली कंसल्टेशन सेवा का लाभ उठा सकते हैं। टेली कंसल्टेशन सर्विस के लिए लोगों को नंबर पर सुबह 8 से 9 बजे के बीच अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।