इसहफ्ते न्यूज. चंडीगढ़
इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे यात्री को वहां लगी स्क्रीन पर यह नजर आएगा कि जिस बस की वह प्रतीक्षा कर रहा है, वह अभी कहां है। इसके लिए सभी बस क्यू शेल्टर में डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन लगाई गई हैं। इस स्क्रीन पर बस से जुड़ी सभी जानकारी यात्री को मिलती रहेगी।
चंडीगढ़ और आसपास के शहरों के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग यानी सीटीयू आवागमन का सबसे बेहतरीन साधन है। मोहाली, पंचकूला, डेराबस्सी, खरड़, जीरकपुर, कालका, पिंजौर आदि इलाकों से रोजाना हजारों लोग चंडीगढ़ विभिन्न कार्यों से आते हैं। इन लोगों को सीटीयू की बसें ही उनके गंतव्य तक पहुंचाती हैं। सीटीयू के पास इस समय 358 बसों का बेड़ा है। ट्राईसिटी में सीटीयू बसों का आवागमन पहले से बेहतर है, लेकिन खुद का कायाकल्प करने में जुटे ट्रांसपोर्ट विभाग ने अब अपनी सेवाओं को और बेहतर करने का इरादा बनाया है।
हाईटेक हुआ सीटीयू
चंडीगढ़ में इस समय विभिन्न बस स्टॉपेज पर स्क्रीन लगी हैं, जिन पर सीटीयू की बसों के आने और जाने का समय डिस्प्ले हो रहा है, इसे आगे बढ़ाते हुए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने हाईटेक सिस्टम को अपनाया है। इसके तहत बस अड्डे से कितने बसें रूट पर बसें निकली का हिसाब रखा जाएगा वहीं उनकी रियल टाइम लोकेशन की भी तकनीकी रिपोर्ट उपलब्ध रहेगी। रेलवे सिस्टम की भांति इस दौरान यह मालूम होता रहेगा कि बस कहां पहुंची है और अगले बस स्टॉप पर कब तक पहुंच रही है।
इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत होगा ऐसा
इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे यात्री को वहां लगी स्क्रीन पर यह नजर आएगा कि जिस बस की वह प्रतीक्षा कर रहा है, वह अभी कहां है। इसके लिए सभी बस क्यू शेल्टर में डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन लगाई गई हैं। इस स्क्रीन पर बस से जुड़ी सभी जानकारी यात्री को मिलती रहेगी। यह स्क्रीन आईएसबीटी-43 पर बनाए गए कमांड कंट्रोल सेंटर से जुड़ी हैं।
अगस्त में शुरू हुआ कमांड कंट्रोल सेंटर
चंडीगढ़ में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिए अगस्त में शुरू हुए कमांड कंट्रोल सेंटर का चंडीगढ़ प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने जायजा लिया है, इनमें उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ और गृह एवं परिवहन सचिव नितिन यादव शामिल थे। ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों ने कमांड कंट्रोल सेंटर की वर्किंग और फीचर्स की पूरी जानकारी दी। अब यात्रियों को एक और सुविधा मिलेगी, वे स्मार्ट कार्ड की मदद से किराये की पेमेंट कर सकेंगे। इस कार्ड से कन्सेशन रेट पर टिकट हो जाएगी। यह कार्ड दोनों आईएसबीटी पर बनवाया जा सकता है। आईएसबीटी-17, 43 पर बने कस्टमर सर्विस प्वाइंट और संपर्क सेंटर से रिचार्ज टॉप अप कराया जा सकेगा।