इसहफ्ते न्यूज. चंडीगढ़
इस बार निगम चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, शिअद के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी भी रुचि ले रही है। नई वार्ड बंदी के तहत 16 वार्ड आरक्षित रखे गए हैं वहीं 9 वार्ड जनरल महिलाओं को और 7 वार्ड एससी के लिए रिजर्व किए गए हैं।
चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों पर देश की नजर होती है, अब दिसंबर में होने जा रहे निगम चुनाव के लिए मैदान तैयार हो चुका है। नई वार्डबंदी के बाद अब राजनीतिक दलों की माथापच्ची शुरू होगी। इस बार निगम चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, शिअद के अतिरिक्त आम आदमी पार्टी भी रुचि ले रही है। नई वार्ड बंदी के तहत 16 वार्ड आरक्षित रखे गए हैं वहीं 9 वार्ड जनरल महिलाओं को और 7 वार्ड एससी के लिए रिजर्व किए गए हैं। अब वार्डों की संख्या 26 से बढ़कर 35 हो चुकी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निगम चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने पार्टी नेताओं के साथ बुधवार को चुनावों को लेकर मंथन भी किया। पार्टी का दावा है कि उनके पास अच्छे उम्मीदवार हैं जोकि चुनाव जीत सकते हैं, वहीं भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने भी पिछली बार की तुलना में ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है।
कौनसा वार्ड किसके लिए
सामान्य वार्ड : वार्ड 2- सेक्टर 1 से लेकर 10 तक
वार्ड 3- सेक्टर-26, सेक्टर-26 ई, ईडब्ल्यूएस कालोनी, बापूधाम कालोनी
फेज-1, 2, 3, पुलिस लाइन सेक्टर-26 और मद्रासी कालोनी सेक्टर-26
वार्ड 8- मौलीजागरां, रायपुर कलां, मक्खन माजरा और रायपुर खुर्द
वार्ड 11- सेक्टर-18, सेक्टर-19, सेक्टर-21
वार्ड 12- सेक्टर-15, सेक्टर-16, सेक्टर-17 और सेक्टर-24
वार्ड 13- सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-14, सेक्टर-25, यूआईईटी, डेंटल कॉलेज
वार्ड 14- धनास, एलआईजी, कॉलोनी धनास, मिल्कमैन कॉलोनी, अमन चमन अंबेडकर कॉलोनी।
वार्ड 15- सारंगपुर, पुनर्वास कॉलोनी धनास
वार्ड 17- सेक्टर-22 और सेक्टर-23
वार्ड 20- हल्लोमाजरा और बहलाना
वार्ड 21- सेक्टर-47, बैर माजरा, फैदां बुड़ैल और चाहर तरफ बुड़ैल।
वार्ड 25- सेक्टर-37 और सेक्टर-38
वार्ड 29- सेक्टर-39, 40 और सेक्टर-38वेस्ट (पुनर्वास कॉलोनी सेक्टर-38 वेस्ट को छोड़कर)
वार्ड 29- सेक्टर-55 (हाउसिंग बोर्ड), सेक्टर-56 (बापूधाम कॉलोनी),
सेक्टर-56 (अंबेडकर कॉलोनी), सेक्टर-56 (स्वीपर कॉलोनी), सेक्टर-56(एलबीएस कॉलोनी) और सेक्टर-वार्ड 55 (पलसौरा)
वार्ड 30- सेक्टर-41, सेक्टर-41 (बुटरेला) और सेक्टर-41(बड़हेडी गांव)
वार्ड 32- सेक्टर-44, सेक्टर-51 और सेक्टर-51, कॉलोनी नंबर-5
वार्ड 33- बुड़ैल (सेक्टर-45)
वार्ड 34- सेक्टर-45 और सेक्टर-46
वार्ड 35- सेक्टर-48, सेक्टर-49, सेक्टर-50 और सेक्टर-63
वार्ड 5- ओल्ड मनीमाजरा (एनएसी), पीपलीवाला टाउन, ठाकुरद्वारा, दर्शनी बाग,
सुभाष नगर, ढिल्लों कांप्लेक्स और मोटर मार्केट मनीमाजरा
वार्ड 23- सेक्टर-34, सेक्टर-35 और सेक्टर-43
वार्ड 6- शिवालिक एन्क्लेव, रेलवे कॉलोनी शिवालिक एन्क्लेव, गोबिंदपुरा
वार्ड 4- मनीमाजरा बस्ती किशनगढ़, बस्ती भगवानपुरा, इंदिरा कॉलोनी, आईटी
पार्क और शास्त्री नगर
वार्ड 18- सेक्टर-20 और सेक्टर-30
वार्ड 9- इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, संजय कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1,
कबाड़ी कॉलोनी इंडस्ट्रियल फेज-1, कॉलोनी नंबर-4, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1,
दडुआ और स्मॉल फ्लैट्स मौली जागरां पार्ट-2
वार्ड 1- कैंबवाला, खुड्डा अलीशेर, लाहौरा, खुड्डा जस्सू और खुड्डा लाहौरा कॉलोनी
वार्ड 22- सेक्टर-31, सेक्टर-32, सेक्टर-33
वार्ड 10- सेक्टर-27, सेक्टर-28 और सेक्टर-29
अनसूचित जाति (एससी):
वार्ड 7- अंबेडकर कॉलोनी मौली जागरां, चरण सिंह कॉलोनी मौली जागरां और
विकास नगर मौली जागरां
वार्ड 24- सेक्टर-36, सेक्टर-42, सेक्टर-53 नेहरू कॉलोनी, सेक्टर-53, 54
(फर्नीचर मार्केट), सेक्टर-54 (आदर्श कॉलोनी) और सेक्टर-42 (अटावा)
वार्ड 26- डड्डूमाजरा कॉलोनी, गांव डड्डूमाजरा और शाहपुर कॉलोनी व गांव और
पुनर्वास कॉलोनी सेक्टर-38 वेस्ट
वार्ड 31- कजहेड़ी कॉलोनी, सेक्टर-52, सेक्टर-52(ईडब्ल्यूएस एलआईजी, कॉलोनी), सेक्टर-61, गांव कजहेड़ी, सेक्टर-52 (हाउस फॉर इलेक्ट डिपार्टमेंट
यूटी), सेक्टर-52 (ट्रांजिट कैंप), सेक्टर-52( करसान कॉलोनी), कुलदीप कॉलोनी, कजहेड़ी, पंडित कॉलोनी, कजहेड़ी, ग्वाला कॉलोनी कजहेड़ी और मजदूर कॉलोनी कजहेड़ी
महिला एससी:
वार्ड 16- सेक्टर-25 भास्कर कॉलोनी, सेक्टर-25 और सेक्टर-25 (वेस्ट), चंडीगढ़ आम्र्ड पुलिस कॉम्प्लेक्स धनास
वार्ड 19- इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2, राम दरबार
वार्ड 28- गांव मलोया, ईडब्ल्यूएस मलोया, सेक्टर-39 वेस्ट, गुरसागर भट्टल कॉलोनी, मलोया, ग्वाला एंड कुम्हार कॉलोनी, सुखा, राणा, बंसल फार्म और ईब्ल्यूएस मलोया
ड्रा के बाद कांग्रेस ने की आचार संहिता की मांग
वार्डबंदी के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त से आचार संहिता लगाने की मांग की। लेकिन भाजपा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अभी विकास कार्य नहीं रोके जाने चाहिएं। वहीं कांग्रेस पार्षद देवेंद्र सिंह बबला ने मतदान केंद्र के बाहर टेंट लगाने की इजाजत न देने की मांग की।