बाज़ार

कोयले की किल्लत से हालात गंभीर, राज्यों में पावर कट का दौर, और गहराएगा संकट

पंजाब में महज दो दिन के उत्पादन के लिए कोयले का स्टॉक उपलब्ध

10 अक्टूबर, 2021 01:42 PM
देश में कोयले की खपत बढ़ने की अनेक वजह हैं, इनमें एक यह भी है कि अब इंडस्ट्री की अनलॉक की प्रक्रिया जारी है।

इसहफ्ते न्यूज / एजेंसी . चंडीगढ़ / नई दिल्ली

देश में कोयले की खपत बढ़ने की अनेक वजह हैं। सबसे पहली वजह अनलॉक की प्रक्रिया है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद अब देश की इंडस्ट्रियां लगभग पूरी तरह से काम कर रही हैं। इनका विस्तारीकरण हो रहा है।

पंजाब समेत देशभर में बिजली संकट आहट दे रहा है। पंजाब में शनिवार को हालात यह रहे कि जितनी जरूरत है, उसका आधा ही बिजली उत्पादन हो सका। इसका परिणाम यह निकला कि राज्य में बिजली कट लगाने पड़े हैं। त्योहारी सीजन में बिजली संकट पैदा होना नई मुसीबत है। रिपोर्ट है कि राज्य में अब केवल दो दिन के बिजली उत्पादन के लिए ही कोयला बचा है। अगर कोयले का यह संकट नहीं टला तो फिर बिजली कट बढ़ेंगे, जिससे हर वर्ग की परेशानी में इजाफा होगा। अब राज्यों ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है तो पावर सप्लाई करने वाली कंपनियां भी ग्राहकों से सोच समझकर बिजली खर्च करने को कह रही हैं। पंजाब में पावरकॉम के सीएमडी ए वेणु प्रसाद ने मीडिया को बताया है कि कोल इंडिया लिमिटेड कोयले की कम आपूर्ति कर रही है।


एकाएक क्यों आया संकट
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 72 फीसदी बिजली की मांग कोयले के जरिए पूरी की जाती है। कोयले से बिजली उत्पादन के बाद कंपनियां इंडस्ट्री से लेकर आम लोगों तक को सप्लाई प्रदान करती हैं। इसके एवज में कंपनियां अपने ग्राहकों से यूनिट के हिसाब से बिजली बिल लेती हैं। अब देश में कोयले के उत्पादन में कमी आ गई है। इस कमी की वजह खपत का बढ़ जाना है। अगस्त 2021 से बिजली की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अगस्त 2021 में बिजली की खपत 124 बिलियन यूनिट थी, जबकि अगस्त 2019 में (कोविड अवधि से पहले) खपत 106 बीयू थी। यह लगभग 18-20 प्रतिशत की वृद्धि है।


तो इसलिए बढ़ रही खपत
देश में कोयले की खपत बढ़ने की अनेक वजह हैं। सबसे पहली वजह अनलॉक की प्रक्रिया है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद अब देश की इंडस्ट्रियां लगभग पूरी तरह से काम कर रही हैं। इनका विस्तारीकरण हो रहा है। इसके अलावा सरकार का दावा है कि सौभाग्य कार्यक्रम के तहत 28 मिलियन से अधिक घरों को बिजली से जोड़ा गया था और ये सभी नए उपभोक्ता पंखे, कूलर, टीवी आदि जैसे उपकरण खरीद रहे हैं। इस वजह से भी बिजली की खपत बढ़ी है। गर्मी की वजह से खपत को बढ़ावा मिला है।


संकट ने आने से पहले दी थी आहट
कोयले का संकट अचानक नहीं आया है। पिछले कई महीनों से हालात ठीक नहीं है। दरअसल, भारत में कोयले की स्टोरेज सीमित अवधि के लिए है। बिजली संयंत्रों में कोयले का औसत स्टॉक 3 अक्तूबर 2021 को लगभग चार दिनों के लिए था। हालांकि, यह एक रोलिंग स्टॉक है, कोयला खदानों से थर्मल पावर प्लांट तक हर दिन रेक के माध्यम से कोयला भेजा जाता है।

 

सितंबर में बारिश से कम निकला कोयला
एक तथ्य ये भी है कि अगस्त और सितंबर 2021 के महीनों में कोयले वाले क्षेत्रों में लगातार बारिश हुई थी जिससे इस अवधि में कोयला खदानों से कम कोयला बाहर गया। भारत दुनिया में कोयले का चौथा सबसे बड़ा भंडार है। हालांकि, खपत के मामले में भी कम नहीं है। यही वजह है कि भारत कोयला आयात करने में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। यही वजह है कि सरकार कोयले के आयात में भी कमी लाने पर जोर दे रही है। हालांकि, इसके बावजूद कोयले का आयात बढ़ता ही जा रहा है।


उपाय क्या है, संकट से निकलने का


विशेषज्ञ मानते हैं कि तात्कालिक उपाय कोयले के आयात और बिजली खपत में कमी का है। इसके अलावा देश में कोयले के उत्पादन को बढ़ाना होगा। वहीं, वैकल्पिक एनर्जी की ओर भी तेजी से रुख करना होगा। हालांकि, यह इतना आसान नहीं है। इस संकट का पावर सप्लाई करने वाली कंपनियां महंगे दाम पर कोयले की खरीदारी करेंगी तो वसूली का जोखिम उपभोक्ताओं पर पड़ सकता है। मतलब ये कि बिजली के दाम महंगे हो सकते हैं। ये हो सकता है कि आपको प्रति यूनिट बिजली इस्तेमाल करने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ें।


अर्थव्यवस्था पर होगा यह असर
त्योहारी सीजन के दौर में बिजली का संकट देश की अर्थव्यवस्था के लिए बुरी खबर है। कोरोना के आघात से बाहर आ रही अर्थव्यवस्था में सुस्ती आ सकती है। दरअसल, बिजली संकट की वजह से इंडस्ट्री में प्रोडक्शन, सप्लाई, डिलीवरी समेत वह सबकुछ प्रभावित होगा जो अर्थव्यवस्था के लिए बूस्टर डोज होती है। इसका असर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर महंगाई से जोडक़र देखा जा सकता है।


सरकार पर क्या होगा असर
कोयले के आयात बढऩे की वजह से सरकार का विदेशी मुद्रा भंडार ज्यादा खर्च होगा। चूंकि भारत के व्यापार में आयात डॉलर में होता है, इसलिए देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इसकी कमी देखने को मिल सकती है। ये इसलिए भी अहम है क्योंकि रिकॉर्ड स्तर पर जाने के बाद अब लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही है। फिलहाल, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 637.477 अरब डॉलर है। विदेशी मुद्रा भंडार में कमी, इकोनॉमी के लिए अच्छे संकेत नहीं होते हैं।


केंद्र सरकार क्या हल निकाल रही
कोयले के स्टॉक का प्रबंधन करने और कोयले के समान वितरण को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने 27 अगस्त 2021 को एक कोर मैनेजमेंट टीम (सीएमटी) का गठन किया था। इसमें एमओपी, सीईए, पोसोको, रेलवे और कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के प्रतिनिधि शामिल थे। सीएमटी दैनिक आधार पर कोयले के स्टॉक की बारीकी से निगरानी और प्रबंधन कर रहा है। इसके साथ ही बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति में सुधार के लिए कोल इंडिया और रेलवे के साथ फॉलोअप कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है।

Have something to say? Post your comment

और बाज़ार खबरें

कर्ज के सागर में खुद डूब गई एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड, बैंक देखते रहे

कर्ज के सागर में खुद डूब गई एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड, बैंक देखते रहे

मशरूम उत्पादन में 'सुल्तान' बना कुरुक्षेत्र के बाखली गांव का सुल्तान

मशरूम उत्पादन में 'सुल्तान' बना कुरुक्षेत्र के बाखली गांव का सुल्तान

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल से कामकाज हुआ चौपट

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल से कामकाज हुआ चौपट

चुनाव की आई बेला, पेट्रो पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी और हो सकती है कम

चुनाव की आई बेला, पेट्रो पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी और हो सकती है कम

क्रिप्टोकरंसी का क्रेज : दुनिया में सबसे ज्यादा 10.07 करोड़ क्रिप्टो मालिक भारत में

क्रिप्टोकरंसी का क्रेज : दुनिया में सबसे ज्यादा 10.07 करोड़ क्रिप्टो मालिक भारत में

राज्यों की आर्थिकी हो रही मजबूत, मंदी का दौर बीता

राज्यों की आर्थिकी हो रही मजबूत, मंदी का दौर बीता

भारत की राजनीतिक स्थिरता विदेशी निवेश की बन रही बड़ी वजह

भारत की राजनीतिक स्थिरता विदेशी निवेश की बन रही बड़ी वजह

आपको मालूम है,  सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है अमीर बनने का फार्मूला

आपको मालूम है, सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है अमीर बनने का फार्मूला

भारत में अपने दोनों कार बनाने के संयंत्र बंद करेगी अमेरिकी दिग्गज कंंपनी फोर्ड

भारत में अपने दोनों कार बनाने के संयंत्र बंद करेगी अमेरिकी दिग्गज कंंपनी फोर्ड

इस साल सोने की कीमतें हो सकती हैं 60 हजार के पार

इस साल सोने की कीमतें हो सकती हैं 60 हजार के पार