प्रश्न काल

टीम इंडिया की हार भारत की हार नहीं, दमखम ठोकने वाला पाक क्या हर मामले में इसी तरह भारत से जीत रहा है?

भारत-पाक टी20 क्रिकेट मैच का परिणाम सिर्फ यह है कि एक टीम हार गई और दूसरी जीत गई, यह देश की हार नहीं अपितु सिर्फ खेल की हार है

26 अक्टूबर, 2021 12:13 PM
क्रिकेट भारत और पाकिस्तान के लिए एक खेल नहीं है, अपितु दनदनाते ऐसे रणबांकुरों का गेम है, जोकि गोलियां न चलाएं लेकिन उनके तेवर किसी भी युद्ध से कम नहीं होते। सोशल मीडिया

इसहफ्ते न्यूज

 भारत में कांग्रेस के नेताओं की ओर से ऐसे बयान दिए गए हैं, जोकि बेहद शर्मनाक और हैरत में डालने वाले हैं। बेशक ऐसे छिछोरे नेताओं के बयानों पर कोई ध्यान नहीं दे लेकिन अगर सोशल मीडिया के जरिए ऐसे लोग इसे भाजपा और केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार की हार भी करार दे रहे हैं तो यह उनके लिए सिर पीटने वाली बात ही होगी। आखिर पाकिस्तान से हार में मोदी सरकार की हार कैसे हो गई। 

भारत और पाकिस्तान के बीच खेल का मुकाबला खेल नहीं होता, यह पूरी दुनिया जानती है। बावजूद इसके भारत अगर इसे खेल की भावना से खेले तो पाकिस्तान इसे एक जंगी मुकाबला ही समझता है। लेकिन रविवार को भारत में एक पर्व की खुशियां मनाई जा रही थी, तभी दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ ऐसा घटा, जिसने 135 करोड़ भारतीयों (यहां दी गई संख्या में बहुत से नहीं) को गमगीन कर दिया। क्रिकेट भारत और पाकिस्तान के लिए एक खेल नहीं है, अपितु दनदनाते ऐसे रणबांकुरों का गेम है, जोकि गोलियां न चलाएं लेकिन उनके तेवर किसी भी युद्ध से कम नहीं होते।

भारत ने युद्ध जीते हैं, मैच भी
भारत ने पाकिस्तान से अभी तक सभी युद्ध जीते हैं, हम क्रिकेट में भी पाकिस्तान से हमेशा उन्नीस रहे और उसे बुरी तरह हराते रहे, लेकिन रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 29 साल बाद पाकिस्तान ने जिस प्रकार भारतीय टीम को शिकस्त दी वह बेहद दिल दुखाने वाली थी। कहा जाता है कि वीर वही है जोकि लड़ते हुए मौत को प्राप्त हो, यानी हाथ पर हाथ रखे ही अगर किसी को शहादत मिल जाए तो ऐसी शहादत को धिक्कार है। बेशक, क्रिकेट में खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऊपर-नीचे होता रहता है, लेकिन एक मुकाबले के लिए भी क्या भारतीय टीम इतनी तैयार नहीं थी कि वह पाकिस्तानियों पर फतेह हासिल कर पाती? पाक टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से शर्मनाक हार दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत के साथ क्रिकेट मुकाबलों का इतिहास बदल दिया। जाहिर है, टीम इंडिया ने पाक टीम को आकलन करने में भूल की। कहा जाता है कि दुश्मन को कभी भी छोटा नहीं समझना चाहिए, हमारी तैयारी उससे दस नहीं सौ गुणा ज्यादा होनी चाहिए।

पाक की जीत पर भारत में जश्न क्यों
टीम इंडिया की हार को पाकिस्तान ने अपने समक्ष भारत की हार बना दिया है। पाकिस्तान में इसका जश्न मनाया जा रहा है तो भारत में भी एक वर्ग इसकी खुशियां मना रहा है। यह काफी अजीब लगता है लेकिन यह सच है। भारत में कांग्रेस के नेताओं की ओर से ऐसे बयान दिए गए हैं, जोकि बेहद शर्मनाक और हैरत में डालने वाले हैं। बेशक ऐसे छिछोरे नेताओं के बयानों पर कोई ध्यान नहीं दे लेकिन अगर सोशल मीडिया के जरिए ऐसे लोग इसे भाजपा और केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार की हार भी करार दे तो यह सिर पीटने वाली बात ही होगी। आखिर पाकिस्तान से हार में मोदी सरकार की हार कैसे हो गई। कांग्रेस को आखिर देश क्यों नहीं नजर आता, उसे भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इतनी जलन क्यों है।

पाक की बढ़त में एक वर्ग क्यों खुश
दरअसल, ऐसी बातें पूरा देश और वे लोग जोकि खेल को खेल की भावना से खेलते और देखते हैं, वे पूछ रहे हैं। वहीं ये लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्रिकेट के मैदान में मैच जीत कर दमखम ठोकने वाला पाकिस्तान क्या हर मामले में इसी तरह भारत से जीत रहा है? नहीं वह हार रहा है। जम्मू-कश्मीर के मामले में पाकिस्तान मुंह की खा रहा है और उसके दोस्त भी उसका भला नहीं कर पा रहे। तब भारत में बैठे लोगों को पाकिस्तान की बढ़त में क्यों खुशी महसूस हो रही है। चीन जब भारत पर आंखें बदलता है तो यह वर्ग खुश होता है और पाकिस्तान की ओर से घाटी में अगर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है, तब भी इस वर्ग को बेपनाह खुशी मिलती है।


खेल को जोड़ा धर्म से
भारत में इस वर्ग की करणी इसके सामने आकर रहेगी लेकिन पाकिस्तान में इस जीत के बाद लोगों पर ऐसा बावलापन छा गया है कि उन्हें यह भारत की हर मायने में हार नजर आ रही है। और तो और इसे धर्म से जोड़ दिया गया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। भारत के प्रति हमेशा जहर उगलने वाले शेख रशीद ने भारतीय मुसलमानों का जिक्र करते हुए कहा है कि इस मुकाबले के दौरान भारत के मुसलमानों के जज्बात भी पाकिस्तानी टीम के साथ थे। रशीद आगे कहता है, भारत सहित दुनियाभर के मुस्लिमों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। आखिर ऐसे बयानों के जरिए पाक के मंत्री क्या साबित करना चाहते हैं। क्या इससे पाकिस्तान के लोगों के दिलों में भारत के प्रति भरी नफरत का खुलासा नहीं हो जाता है। भारत में जो चल रहा है, लगता है उसे देखकर ही शेख रशीद की यह हिम्मत हुई है कि उसने यहां के लोगों का नाम भी लिया है।

 

श्रीनगर में फूटे पाक की जीत पर पटाखे
भारत की हार पर भारत में ही पटाखे फोड़े गए हैं, श्रीनगर में एक शिक्षण संस्थान में छात्राओं का पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए खुशी में झुमना इसका प्रतीक है कि ऐसे लोगों को भारत और यहां की सरकार से कितनी नफरत है। तब ऐसे लोग क्यों नहीं पाकिस्तान ही चले जाते, क्या वहां जाकर वे ऐसा सुख भोग पाएंगे, जैसा वे भारत की सीमाओं के अंदर ले रहे हैं। किसी भी दौर में ऐसे लोगों की कमी नहीं रही है, जोकि पाकिस्तान की जीत पर उसकी कामयाबी पर जश्न मनाते हों। हालांकि मुठ्ठी भर ऐसे लोगों की सोच उनके टखनों से ऊपर नहीं उठ पाएगी। भारत में रहकर ही वे ऐसा कर सकते हैं, इस देश की लोकतांत्रिक प्रणाली उन्हें वह संजीवनी प्रदान करती है, जिसके जरिए वे भारत विरोधियों को प्रोत्साहित करते रहें और अपने देश की हार पर जश्न मनाते रहें। यह बेहद दुखद और शर्मनाक है, जिसकी घोर भर्त्सना की जानी चाहिए। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाक की जीत पर भारत में जश्न मनाने वालों का विरोध करने पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा-कश्मीरियों पर गुस्सा क्यों। आखिर ऐसे लोगों की निष्ठा किसके प्रति है, यह और कितना साबित करने की जरूरत है। 

 

पाक के मंत्री के मानसिक स्वास्थ्य की जांच जरूरी

पाकिस्तान के मंत्री के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराई जानी चाहिए जिसने भारत पर पाकिस्तान की जीत को इस्लाम की फतेह बताया है। ऐसा पाकिस्तान ही कर सकता है, क्योंकि उसके खिलाड़ी भी उसी मिट्टी में उगा खाते हैं, जोकि वहां पैदा हुए आतंकी खाकर भारत में दहशतगर्दी को आते हैं। पाकिस्तानी होना दुनिया में एक गाली है और भारतीय होना एक बेहद सम्मानजनक पदवी। इस मुकाबले का भारत में विरोध हुआ था, लेकिन फाइनल मुकाबला था जोकि दो देशों में ही हो सकता था। भारत वह देश है, जोकि अपने विरोधियों से रिश्ते ठीक करने में लगा रहता है, लेकिन बदले में उसे वैमनस्य ही मिलता है। यह पाकिस्तान की रीत है लेकिन उदारता भारत का स्वभाव। क्रिकेट मैच हों या न हों, कोई मतलब नहीं रखता लेकिन भारत को पाकिस्तान से हारता देख हर उस भारतीय का खून खौलता है जिसके खून में राष्ट्रवाद बहता है। क्रिकेट के मैदान में बेशक हमारी टीम हार गई लेकिन उसके हौसले हमेशा बुलंद रहेंगे और देश के भी। क्योंकि अधर्म हमेशा हारता आया है और पाकिस्तान की बुनियाद में अधर्म है।

Have something to say? Post your comment

और प्रश्न काल खबरें

न रेप के मामले कम होंगे और न ऐसे बयान, नेतृत्वकर्ता यह गंदगी साफ करने का साहस करेंगे?

न रेप के मामले कम होंगे और न ऐसे बयान, नेतृत्वकर्ता यह गंदगी साफ करने का साहस करेंगे?

पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी हरीश चौधरी को मिली कांटों वाली राह

पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी हरीश चौधरी को मिली कांटों वाली राह

तारीफ कर प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म की मनोहर के रास्ते की अड़चनें

तारीफ कर प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म की मनोहर के रास्ते की अड़चनें

जिन राव को सोनिया ने पीएम बनाया, नाराज हुई तो उनका मरा मुंह भी नहीं देखा

जिन राव को सोनिया ने पीएम बनाया, नाराज हुई तो उनका मरा मुंह भी नहीं देखा

बैकफुट पर सिद्धू, इस्तीफा होगा स्वीकार, नहीं चलेगी अब कोई दलील !

बैकफुट पर सिद्धू, इस्तीफा होगा स्वीकार, नहीं चलेगी अब कोई दलील !

हत्याओं का मकसद कश्मीरी पंडितों की वापसी की कोशिशों को नाकाम बनाना

हत्याओं का मकसद कश्मीरी पंडितों की वापसी की कोशिशों को नाकाम बनाना

महिलाओं पर अपराध के मामले में महाराष्ट्र ही क्यों बुलाए विशेष सत्र?

महिलाओं पर अपराध के मामले में महाराष्ट्र ही क्यों बुलाए विशेष सत्र?

मुझे डर है कि गोरे साहब जिन कुर्सियों को छोड़कर जाएंगे, उन पर भूरे साहबों का कब्जा हो जाएगा...

मुझे डर है कि गोरे साहब जिन कुर्सियों को छोड़कर जाएंगे, उन पर भूरे साहबों का कब्जा हो जाएगा...

बुद्ध का बताया मार्ग धीमा है, मुश्किलों से भरा है और धैर्य की परीक्षा भी लेता है

बुद्ध का बताया मार्ग धीमा है, मुश्किलों से भरा है और धैर्य की परीक्षा भी लेता है

ओबीसी सूची के संशोधन विधेयक के जरिए सत्तापक्ष और विपक्ष साध रहा अपने-अपने हित

ओबीसी सूची के संशोधन विधेयक के जरिए सत्तापक्ष और विपक्ष साध रहा अपने-अपने हित