मनोरंजन

जल्द शादी करने जा रही हैं तापसी पन्नू

11 अगस्त, 2021 11:24 AM

एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी मशहूर हैं। पिछले साल एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने रखा था और बताया था कि वो विदेशी बॉयफ्रेंड मैथियस बोए को डेट कर रही हैं।

तापसी और मैथियस लंबे समय से एक साथ हैं, लेकिन आमतौर पर ये कपल अपने आप को काम हाईलाइट रखना पसंद करते हैं। अब एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस की बहन शगुन पन्नू ने उनकी शादी को लेकर दिलचस्प खुलासे किए हैं।

शगुन ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि अब सिर्फ यह तय करना बाकी रह गया है कि शादी करनी है या नहीं। उन्होंने कहा, 'मैंने कई लोकेशन को जांच और परख लिया है। रेकी भी हो गई है। दोनों बहनों ने बताया कि शादी को लेकर फिलहाल उनकी कोई प्लानिंग नहीं है।

यह जरूर है कि उनके मम्मी-पापा चाहते हैं कि दोनों में से किसी एक की शादी हो जाए। शगुन ने आगे कहा, 'हमारे पैरेंट्स चाहते हैं कि हममें से कोई एक शादी के लिए हामी भर दे। अगर तापसी इसके लिए तैयार नहीं हैं, तो कम से कम मैं शादी कर लूं।'

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके मम्मी-पापा सोचते हैं कि कहीं वे कुंवारी न रह जाएं। एक्ट्रेस ने साफ कहा कि वे अपने मां-बाप की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी नहीं करेंगी। साथ में, वे टाइमपास के लिए किसी से रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती हैं।

Have something to say? Post your comment