मनोरंजन

सलमान खान की अंतिम : द फाइनल ट्रूथ जिसमें हीरोइन लेना भूल गए !

एक सिख की भूमिका में नजर आए सलमान ने अपने किरदार को जीया पूरी शिद्दत से

01 दिसंबर, 2021 09:32 PM
इस फिल्म में सलमान खान का कोई रोमांटिक ट्रैक नहीं है और जो बनाया भी उसे निकाल कर रख दिया गया, ऐसा स्टोरी की वजह से किया गया। फोटो सोशल मीडिया

 इसहफ्ते न्यूज .

सलमान खान कहते हैं, अंतिम फिल्म में सिख को किंग जैसा दिखाया गया है। इसमें हमने सिख किरदार को बहुत अच्छे ढंग से दिखाया है। इससे पहले हमने बजरंगी भाईजान में भी कुछ गलत नहीं दिखाया था। वे कहते हैं कि यदि आप कोई भी किरदार निभाते हैं, तो उनकी संस्कृति भी दिखाना जरूरी होता है। 

अभिनेता और निर्माता सलमान ख़ान की अंतिम : द फ़ाइनल ट्रूथ रिलीज हो चुकी है। कोरोना काल के दो साल बाद सलमान ख़ान की यह पहली फिल्म है। इससे पहले उनकी फिल्म राधे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज हुई थी। सलमान खान अपनी फिल्म अंतिम में एक सिख के किरदार में नजर आ रहे हैं।

 

बीबीसी हिंदी में प्रकाशित रिपोर्ट के हवाले से जब सलमान खान से पूछा गया कि अक्सर देखा गया है कि धर्म को लेकर लोग बहुत जल्दी आहत हो जाते हैं, ऐसे में उन्होंने इसे लेकर कितनी सावधानी बरतीं तो वे बोले, हर फिल्म का किरदार निभाते हुए सावधानियां बरती जाती हैं। सिनेमा में हम जब किसी की संस्कृति और रिवाज दिखाते हैं, तो उसे पूरे सम्मान से दिखाना चाहिए।

 

सलमान खान कहते हैं, अंतिम फिल्म में सिख को किंग जैसा दिखाया गया है। इसमें हमने सिख किरदार को बहुत अच्छे ढंग से दिखाया है। इससे पहले हमने बजरंगी भाईजान में भी कुछ गलत नहीं दिखाया था। वे कहते हैं कि यदि आप कोई भी किरदार निभाते हैं, तो उनकी संस्कृति भी दिखाना जरूरी होता है। जैसे कि जब मैं हम दिल दे चुके सनम या फिर सूरज बडज़ात्या की फिल्में करता हूं, तो किसी भी किरदार और उसकी संस्कृति को कभी नीचा नहीं दिखाया।

 

सलमान खान की ऐसी कोई फिल्म नहीं जहां उनके साथ कोई हीरोइन न हो। लेकिन ये उनकी पहली फिल्म है, जहां वो किसी भी हीरोइन के साथ रोमांस करते नहीं दिख रहे। ऐसा क्यों?

 

सलमान ने बताया, ये पिक्चर जब बन रही थी तो हमने इसके अंदर एक रोमांटिक ट्रैक रखा था। इसके लिए हीरोइन भी तय कर ली गई थी और गाना भी शूट कर लिया गया, लेकिन मैंने जब फिल्म के रशेज़ देखे तो मुझे लगा कि उस किरदार को अकेले ही होना चाहिए, नहीं तो उसका किरदार कमजोर हो जाता। सलमान खान बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने उस अभिनेत्री से बहुत माफी मांगी और वादा किया कि आगे जाकर उनके साथ जरूर काम करेंगे।

 

उन्होंने कहा, उनका ऑडिशन वगैरह सब बहुत ही अच्छा था। मैं अभी उनका नाम उजागर नहीं कर सकता लेकिन जब हम फिर उनके साथ काम करेंगे तब उनके बारे में बताएंगे। सलमान ने कहा कि इस फिल्म में हीरोइन को न लेने की वजह इसकी कहानी थी।

 

उन्होंने साथ ही कहा, वैसे इसमें एक चीज जरूर है, जो हमारी हर पिक्चर में होती है, वो है गाने। इस फिल्म में मेरा कोई रोमांटिक ट्रैक नहीं है और जो बनाया भी उसे निकाल कर रख दिया। सलमान ने बताया कि उनकी फिल्म के मुख्य किरदार के सिख होने के बावजूद शूटिंग पंजाब में नहीं हो पाई। पहले हम पंजाब और हरियाणा में शूट करने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण हमें इसकी शूटिंग मुंबई में ही करनी पड़ी।

 

उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका सिख किरदार मराठी भी बोलता है, क्योंकि वो मुंबई में ही पला-बढ़ा है। उन्होंने साथ ही कोरोना की वजह से टिकटों की कीमतों में वृद्धि पर भी बात की और कहा कि मल्टीप्लेक्स में टिकटों के दाम बढ़े हैं लेकिन उसकी वजह वो समझते हैं। सलमान ने कहा, डेढ़ साल से उनकी कोई कमाई नहीं हुई। उन्हें भी अपना थिएटर मेंटेन करना है। स्टाफ को पैसे देने हैं, खुद का घर भी चलाना है।

 

कोरोना के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। कभी भी हम पर फिर से धावा बोल सकता है। आगे का क्या पता? कैसे हालात हों? शायद ऐसा हो कि थिएटर में 30 प्रतिशत ही लोग जा सकते हैं या कोरोना फिर से बढ़ा तो ये बंद भी हो सकते हैं. ऐसे में थिएटर वालों को कमाई तो करनी ही पड़ेगी। इसलिए वो दाम कम नहीं कर रहे।

 

उन्होंने साथ ही कहा, वैसे मैं ये बताना चाहता हूं कि फिल्म जय हो के वक्त मैंने 650 रुपए के टिकट को 250 रुपए कराया था। उस वक्त किसी ने तारीफ नहीं की। सारा नुकसान हमारा ही हुआ तो इस बार जैसा थिएटर वाले तय करेंगे वही करूंगा। थिएटर में सूर्यवंशी की कामयाबी पर सलमान ख़ान ने कहा कि यहां थिएटर कभी बंद नहीं होंगे, क्योंकि हमारे पास मनोरंजन का दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, बाहर के देशों में वैकल्पिक इंटरटेनमेंट बहुत होता है पर हमारे यहां इतना नहीं है। इसलिए लोग परिवार के साथ थिएटर में पिक्चर देखना पसंद करते हैं, जो मज़ा अपने हीरो को बड़े परदे पर देखने का है, वो मोबाइल में नहीं है. जब राधे थिएटर में न देखकर मोबाइल में देखा तो वो मजा नहीं आया।

 

वहीं पाइरेसी के बारे में सलमान खान कहते हैं कि राधे सबसे अधिक पाइरेटेड फिल्म रही। वो फिल्म डिजिटल में रिलीज हुई थी। केवल 250 रुपये देकर 10-15 लोग फिल्म को देख सकते थे, फिर भी जमकर पाइरेसी हुई। सलमान ने कहा, जो लोग इसे देखते हैं उन्हें पकडऩे से नहीं बल्कि जो ऐसा करते हैं उन्हें पकडऩा होगा। जो पाइरेसी करते हैं, उन्हें जेल भेजो। एजेंसियां अपना काम करेंगी पर ज़रूरी है कि इस तरह के रैकेट को रोका जाए।

 

Have something to say? Post your comment