इसहफ्ते न्यूज
मनोरंजन जगत के जीवंत कलाकार और हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 वर्ष की उम्र में निधन न केवल उनके प्रशंसकों अपितु पूरे देश के लिए हैरान करने वाली घटना है। बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन बेहद दुखद है। अभी यह सामने नहीं आया है कि किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ। उन्हें पहले भी हार्ट से संबंधित कोई दिक्कत थी या नहीं, यह भी उजागर नहीं हुआ है। हालांकि अनियमित दिनचर्या से जूझना मनोरजंन जगत के लोगों की आदत है। बावजूद इसके सिद्धार्थ के निधन के समाचार पर यकीन मुश्किल जान पड़ता है।
बताया गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने रात में सोने से पहले कुछ दवाइयां ली थीं, जिसके बाद वे सुबह उठे ही नहीं। डॉक्टर्स के अनुसार, सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक हुआ है, कल रात तक सिद्धार्थ बिल्कुल स्वस्थ थे, ऐसे में बिना किसी बीमारी के सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक से इस दुनिया को अलविदा कहना चौंकाता है।
सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल ने एक्टर के निधन की खबर के बाद अपनी शूटिंग छोड़ दी। बता दें कि शहनाज गिल सिद्धार्थ के सबसे ज्यादा करीब थीं। कुछ दिन पहले ही दोनों को एक साथ डांस दीवाने पर रोमांस करते हुए देखा गया था, हालांकि बिग बॉस में भी शहनाज और सिद्धार्थ का अफेयर देखने को मिला था, ऑन स्क्रीन अपने दर्शकों के वोट हासिल करने की इसे जुगत बताया गया था, लेकिन फिर भी सिद्धार्थ ने कहा था कि शहनाज उसकी अच्छी दोस्त है।