इसहफ्ते न्यूज /एजेंसी. चंडीगढ़
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दावा किया गया है कि वे किसानों के मामले में शठे शाठयम समाचरेत की कहावत का हवाला दे रहे हैं, इस कहावत का मतलब जैसे को तैसा होता है।
आजकल राज्यों और देश की राजनीति में किसानों के अलावा किसी की चर्चा नहीं हो रही। राजनीतिक दलों की बंद कमरों में होने वाली बैठकों का एजेंडा भी किसान होते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक जो कहते हैं, उसका एक-एक शब्द वायरल हो जाता है। करनाल के बसताड़ा टोल पर प्रदर्शनकारी किसानों से कठोरता से निपटने और उनके सिर फोडऩे के वीडियो ने सरकार के तलवों से लेकर माथे तक पसीना ला दिया था। हालांकि उस वीडियो के वायरल होने का सच अभी तक उजागर नहीं हुआ है, लेकिन एक और वीडियो ने अब खलबली मचा दी है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दावा किया गया है कि वे किसानों के मामले में शठे शाठयम समाचरेत की कहावत का हवाला दे रहे हैं, इस कहावत का मतलब जैसे को तैसा होता है। अब विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए आरोप लगाया है कि सरकार किसानों के दमन की योजना पर काम कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि किसानों को सबक सीखाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को डंडे उठाने का आह्वान किया जा रहा है।
अराजकता फैलाने का आह्वान देशद्रोह : सुरजेवाला
अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणदीप सुरजेवाला ने इस बयान की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि अगर प्रदेश का मुख्यमंत्री ही हिंसा फैलाने, समाज को तुड़वाने और कानून व्यवस्था को खत्म करने की बात करेगा, तो प्रदेश में कानून और संविधान का शासन चल ही नहीं सकता। उन्होंने कहा, आज भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का भंडाफोड़ हो ही गया। ऐसी अराजक सरकार को चलता करने का समय आ गया है। सुरजेवाला ने दूसरा ट्वीट किया है कि भाजपा समर्थक लोगों को आंदोलनकारी किसानों पर डंडों से हमला करने, जेल जाने और वहां से नेता बन कर निकलने का यह गुरुमंत्र कभी कामयाब नहीं होगा। संविधान की शपथ लेकर खुले कार्यक्रम में अराजकता फैलाने का यह आह्वान देशद्रोह है।
हर जिले में पांच सौ-सात सौ वालंटियर बनाओ
हालांकि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा है कि उनके बयान को आधे अधूरे तरीके से पेश किया गया है। सरकार की ओर से जारी वीडियो में सीएम ने यह भी कहा है कि जोश के साथ अनुशासन को बना के रखना है। मुख्यमंत्री ने वीडियो में कहा है कि कुछ नए किसानों के संगठन उभर रहे हैं, उनको अब प्रोत्साहन देना पड़ेगा। उनको आगे लाना पड़ेगा खासकर उत्तर और पश्चिम हरियाणा में, दक्षिण हरियाणा में यह समस्या ज्यादा नहीं है, लेकिन उत्तर पश्चिम हरियाणा के हर जिले में अपने 500 या 700 किसान या फिर एक हजार लोग खड़े करो, उनको वालंटियर बनाओ। फिर जगह-जगह शठे शाठयम समाचरेत... की बात कहते हुए सीएम ने सामने बैठे लोगों से पूछा- इसका क्या मतलब है। जिसके बाद भीड़ से आवाज आती है कि जैसे को तैसा। यहां यह भी कहा गया है कि उठा लो डंडे। जब डंडे उठाओगे तो जेल जाने की परवाह मत करो, दो चार महीने रह आओगे तो बड़े लीडर अपने आप बन जाओगे।
सरकार का स्पष्टीकरण
इस मामले में सरकार की तरफ से स्पष्टीकरण में आगे कहा गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान को आधा काट कर फैलाया जा रहा है। पूरे वीडियो को देखेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि उन्होंने क्या कहा था। मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं की एक इंटरनल बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहते हुए किसी भी गलत काम का डटकर विरोध करने की बात की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोश के साथ होश और अनुशासन रख कर काम करना है।