राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में तालिबान हुआ अपने मंसूबों में कामयाब, गनी गद्दी छोड़ने को तैयार

15 अगस्त, 2021 06:30 PM
बताया गया है कि अली अहमद जलाली बन सकते हैं अंतरिम राष्ट्रपति


काबुल : एजेंसियां

अफगानिस्तान में आखिरकार तालिबान वह करने में कामयाब हो चला है, जिसकी मंशा वह बरसों से पाले बैठा था। अमेरिका के जाने के बाद तालिबान लगातार अपनी ताकत को बढ़ाता आया है और अब उसने इस खूबसूरत देश पर अपना शासन जमाने की तैयारी कर ली है। तालिबान के लड़ाके राजधानी काबूल तक पहुंच चुके हैं और अब इस कट्टर इस्लामिक संगठन के हाथ में सत्ता का आधिकारिक रूप से ऐलान ही बचा है। एजेंसियों के मुताबिक मौजूदा राष्ट्रपति अशरफ गनी शांतिपूर्वक तरीके से तालिबान के हाथों में सत्ता सौंपने को तैयार हैं।

 

हालांकि पहले ऐसा चर्चा में था कि सरकार तालिबान से लड़ती रहेगी, लेकिन अमेरिका समेत लगभग पूरी दुनिया के देशों के दूर होने के बाद से देश में हिंसा को रोकने के लिए गनी ने यह अहम कदम उठाया है। बताया गया है कि अली अहमद जलाली को अफगानिस्तान का अंतरिम राष्ट्रपति बनाया जा सकता है। आप को बताते चलें कि जलाली जनवरी 2003 से सितंबर 2005 तक अफगानिस्तान के आतंरिक मंत्री रह चुके हैं। वे अमेरिका में शिक्षा जगत से जुड़े हुए हैं। गौर होकि कार्यवाहक आतंरिक मंत्री अब्दुल सत्तार मिर्जाकवाल ने टीवी पर अपने संबोधन में कहा है कि एक शांतिपूर्ण संक्रमण होगा, लेकिन अभी तक किसी भी विवरण की पुष्टि नहीं की गई है। 


अफगानिस्तान की मौजूदा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि तालिबान के वार्ताकार सत्ता के हस्तांतरण की तैयारी के लिए राष्ट्रपति के आवास जा रहे हैं। अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर रविवार को बताया कि इस मुलाकात का मकसद तालिबान को शांतिपूर्वक सत्ता सौंपना है। तालिबान ने कहा कि उनकी ताकत के बल पर सत्ता लेने की योजना नहीं है।

Have something to say? Post your comment

और राष्ट्रीय खबरें

कांग्रेस को इस समय खुद को 'पीजीआई' पहुंचने से रोकने की जरूरत है, 'घर' पर ही चिकित्सा कर ले गनीमत होगी

कांग्रेस को इस समय खुद को 'पीजीआई' पहुंचने से रोकने की जरूरत है, 'घर' पर ही चिकित्सा कर ले गनीमत होगी

आखिर सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ में अगले पांच साल बाद भी कोई मौजूदा मुद्दों पर बहस करना पसंद करेगा?

आखिर सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ में अगले पांच साल बाद भी कोई मौजूदा मुद्दों पर बहस करना पसंद करेगा?

हरियाणा में कांग्रेस अगर सरकार नहीं बनाना चाहती है तो उसने प्याले में तूफान क्यों पैदा किया?

हरियाणा में कांग्रेस अगर सरकार नहीं बनाना चाहती है तो उसने प्याले में तूफान क्यों पैदा किया?

हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के पाला बदलने से कांग्रेस को सच में मिलेगा फायदा ?

हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के पाला बदलने से कांग्रेस को सच में मिलेगा फायदा ?

इनेलो और जजपा अगर एक हो जाएं तो हरियाणा की सियासत में आ सकता है बड़ा बदलाव !

इनेलो और जजपा अगर एक हो जाएं तो हरियाणा की सियासत में आ सकता है बड़ा बदलाव !

बीरेंद्र सिंह परिवार के राजनीतिक भविष्य के लिए कांग्रेस में गए हैं, समय बताएगा कि यह कवायद क्या गुल खिलाती है

बीरेंद्र सिंह परिवार के राजनीतिक भविष्य के लिए कांग्रेस में गए हैं, समय बताएगा कि यह कवायद क्या गुल खिलाती है

7 साल में 4 बार अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलकर चीन ने आखिर क्या हासिल कर लिया ?

7 साल में 4 बार अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलकर चीन ने आखिर क्या हासिल कर लिया ?

लोकप्रिय और 'इम्पोर्ट' किए चेहरों के बूते 400 पार सीटों का लक्ष्य हासिल कर पाएगी भाजपा

लोकप्रिय और 'इम्पोर्ट' किए चेहरों के बूते 400 पार सीटों का लक्ष्य हासिल कर पाएगी भाजपा

पंजाब के प्रदर्शनकारी किसान क्या सच में इस मसले के समाधान को राजी हैं ?

पंजाब के प्रदर्शनकारी किसान क्या सच में इस मसले के समाधान को राजी हैं ?

नववर्ष के लिए हमारे संकल्प और लक्ष्य निर्धारित हों और हम उनको हासिल करने के लिए आगे बढ़ें

नववर्ष के लिए हमारे संकल्प और लक्ष्य निर्धारित हों और हम उनको हासिल करने के लिए आगे बढ़ें